क्या कहता है इनकम टैक्स नियम?
भारत में इनकम टैक्स विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि व्यक्ति अपने पास सोना या गहने रख सकता है, लेकिन इसकी एक सीमा और स्रोत होना आवश्यक है. यदि आपके पास गहनों का स्रोत वैध है. जैसे कि खरीदी के बिल, दहेज या विरासत में मिला, तो कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन अगर आप जांच में इसका सोर्स नहीं बता पाते, तो कार्रवाई संभव है.
कितनी ज्वेलरी रख सकते हैं?
इनकम टैक्स नियमों के अनुसार विवाहित महिलाएं 500 ग्राम तक सोने के गहने बिना किसी दस्तावेज के रख सकती हैं. अविवाहित महिलाएं 250 ग्राम तक सोना रख सकती हैं. और पुरुष100 ग्राम तक गहने रख सकते हैं. ध्यान दें कि ये गाइडलाइंस हैं और यदि आपके पास उससे ज्यादा गहने हों और वैध आय या उत्तराधिकार का प्रमाण हो, तो वह भी स्वीकार्य है.
Also Read: भारतीय शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर खुले
Cash limit at home in India: घर में कितना कैश रखना सही है?
घर में नकद रखना गैरकानूनी नहीं है, लेकिन इसकी भी एक सीमा होती है. यदि किसी के पास बड़ी मात्रा में कैश बरामद होता है और वह उसका स्रोत नहीं बता पाता है, तो यह ब्लैक मनी माना जा सकता है और उस पर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 132 के तहत छापेमारी या जुर्माना लग सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार, ₹2 लाख से अधिक नकद लेनदेन या उपहार देना/लेना प्रतिबंधित है. इसलिए घर में अधिक नकदी रखने से बचना चाहिए और डिजिटल या बैंकिंग साधनों से लेन-देन को प्राथमिकता देनी चाहिए.
कैसे करें सुरक्षा का प्रबंध?
- कीमती गहनों और नकदी को लॉकर या बैंक में सुरक्षित रखें.
- सीसीटीवी कैमरे, अलार्म सिस्टम और अन्य सुरक्षा उपाय अपनाएं.
- गहनों की फोटो, बिल और दस्तावेज सुरक्षित फोल्डर या क्लाउड में रखें.
- बीमा कराना एक और समझदारी भरा कदम हो सकता है.
Also Read: अब भारत के लोग भी चढ़ेंगे एलन मस्क की टेस्ला कार में, मुंबई में खुलने जा रहा है पहला शोरूम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.