PIB Fact Chack: केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु में 2 साल की बढ़ोतरी, जानें दावे की असलियत

PIB Fact Check: सोशल मीडिया पर वायरल खबर में दावा किया गया कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु 60 से बढ़ाकर 62 साल कर दी है. लेकिन PIB फैक्ट चेक ने इस दावे को फर्जी बताया है. भारत सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। वायरल खबरों पर भरोसा करने से पहले उनकी सत्यता जरूर जांचें.

By KumarVishwat Sen | May 28, 2025 6:28 PM
an image

PIB Fact Check: केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले लाखों कर्मचारियों के लिए एक जरूरी खबर है. वह यह है कि बीते कुछेक दिनों से सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट की आयु में दो साल की बढ़ोतरी हो गई है. खबर में दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट की आयु 60 साल से बढ़ाकर 62 साल कर दिया गया है. लेकिन, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मतलब की जानकारी यह है कि सोशल मीडिया में वायरल खबरों में यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. आइए, जानते हैं कि इस दावे की असलियत क्या है?

सोशल मीडिया में क्या किया जा रहा है दावा

केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र में बढ़ोतरी की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया गया है कि केंद्रीय कर्मचारियों को दो साल अधिक काम करने का मौका मिलेगा. इसमें में यह भी कहा गया है कि केंद्र सरकार ने रिटायरमेंट आयु बढ़ोतरी योजना के तहत 1 अप्रैल 2025 से केंद्रीय कर्मचारी 60 नहीं 62 साल की उम्र में रिटायर होंगे.

इसे भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारी हुए बर्खास्त तो रिटायरमेंट का नहीं मिलेगा फायदा, बदल गया पेंशन नियम

कितना सच्चा है दावा?

PIB फैक्ट चेक ने अपने पोस्ट में बताया कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. भारत सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है. सोशल मीडिया मंच एक्स (पुराना ट्विटर) पर PIB फैक्ट चेक के पोस्ट में कहा गया है, ”सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे खबरों में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु में 2 साल की वृद्धि करने का निर्णय लिया है. यह दावा फर्जी है. भारत सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है. बिना सत्यता जांचे खबरें साझा न करें.”

इसे भी पढ़ें: ओवैसी की दौलत जानकर बिलबिलाएगा बिलावल, कटोरा लेकर दौड़ेंगे शाहबाज-मुनीर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version