नसीर ने जून तिमाही के परिणाम को लेकर निवेशकों के साथ बातचीत में कहा, ‘रिलांयस के साथ सौदे के संदर्भ में इस समय मैं केवल इतना कह सकता हूं कि इसकी जांच-परख का काम जारी है.’ उन्होंने कहा, ‘सौदे को लेकर जारी जांच-परख के आधार पर हम इस बारे में निर्णय करेंगे.’
नसीर ने निवेशक कॉल में कहा कि दुनिया के सबसे बड़ी जगह पर स्थित रिफाइनिंग परिसर और भारत की सबसे बड़ी पेट्रो रसायन संपत्ति एक बड़ा सौदा है. इसीलिए हमें इसकी समीक्षा के लिए समय चाहिए और उसके बाद जांच-परख के अध्ययन के नतीजे के आधार पर हम निर्णय करेंगे.
अंबानी ने पिछले महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक में कहा था कि ऊर्जा बाजार अप्रत्याशित परिस्थिति और कोविड-19 स्थिति के कारण अरामको सौदे में देरी हुई है. उन्होंने न तो यह कहा कि सौदा पटरी पर है और न ही इसके पूरा होने को लेकर नयी समयसीमा बतायी. नसीर ने भी सौदा पूरा होने को लेकर समयसीमा नहीं दी.
उन्होंने कहा कि रिलायंस के साथ बातचीत अब भी जारी है और शेयरधारकों को उपयुक्त समय पर इसके बारे में जानकारी दी जाएगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज के तेल से रसायन कारोबार में कंपनी की गुजरात के जामनगर में दो रिफाइनरी, पेट्रोरसायन संयंत्र और ईंधन खुदरा उद्यम में 51 फीसदी हिस्सेदारी शामिल हैं. सूत्रों का कहना है कि सौदे में देरी का कारण मूल्यांकन का मुद्दा भी हो सकता है.
Also Read: LIC Pension scheme : LIC की इस स्कीम में आप 80 साल की उम्र में भी इन्वेस्टमेंट के साथ ही पा सकते हैं पेंशन, मिलता है बेहतर रिटर्न
रिलायंस इंडस्ट्रीज के पिछले महीने सालाना आम बैठक के बाद बर्नस्टेन ने कहा था, ‘रिफाइनरी और रसायन कारोबार में 20 फीसदी हिस्सेदारी अरामको को 15 अरब डॉलर में बेचने की योजना कार्यक्रम के अनुसार आगे नहीं बढ़ सकी. इसका कारण बाजार स्थिति में बदलाव हो सकता है. हमारा मानना है कि सौदा अब भी संभव है, लेकिन यह कम मूल्य पर होगा.’
Also Read: LIC की लैप्स पॉलिसी को दोबारा कराया जा सकता है चालू, लाखों ग्राहक ऐसे उठा सकते हैं मौके का फायदा
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.