Chris Gayle Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं क्रिस गेल, कभी बीनते थे कचरा

Chris Gayle Net Worth: क्रिस गेल, वेस्टइंडीज़ के दिग्गज क्रिकेटर, की नेट वर्थ लगभग ₹375 करोड़ है. उन्होंने T20 लीग्स, ब्रांड एंडोर्समेंट, बिजनेस और म्यूजिक इंडस्ट्री से कमाई की है. उनका शानदार लाइफस्टाइल, महंगी प्रॉपर्टी और सोशल मीडिया प्रमोशन भी उनकी आय का बड़ा हिस्सा है

By Abhishek Pandey | April 12, 2025 2:04 PM
an image

Chris Gayle Net Worth: क्रिकेट की दुनिया में अगर सबसे ज्यादा एंटरटेनमेंट करने वाले खिलाड़ियों की बात हो, तो वेस्टइंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल (Chris Gayle) का नाम जरूर लिया जाता है. वो सिर्फ छक्के मारने के लिए नहीं बल्कि अपनी शानदार लाइफस्टाइल और ब्रांड वैल्यू के लिए भी फेमस हैं. क्रिकेट के मैदान के साथ-साथ गेल की कमाई भी काफी तगड़ी है. आइए जानते हैं 2025 में क्रिस गेल की कुल संपत्ति (Net Worth) कितनी है और वो कहां-कहां से कमाते हैं.

क्रिस गेल की कुल संपत्ति (Chris Gayle Net Worth)

मीडिया रिपोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी वेबसाइट्स के अनुसार, क्रिस गेल की नेट वर्थ करीब 45 मिलियन डॉलर (लगभग ₹375 करोड़ रुपये) है. उन्होंने ये दौलत क्रिकेट, ब्रांड एंडोर्समेंट, बिज़नेस और म्यूजिक इंडस्ट्री से कमाई है.

कमाई के मुख्य सोर्स (Chris Gayle Income Soruce )

क्रिकेट करियर और लीग्स से इनकम: क्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं. लेकिन उनकी असली कमाई T20 लीग्स से हुई है. IPL, बिग बैश, CPL, BPL और दुनिया भर की T20 लीग्स में गेल ने हिस्सा लिया और मोटी रकम कमाई.

  • IPL (इंडियन प्रीमियर लीग): गेल ने RCB और KXIP जैसी टीमों के लिए खेला और करोड़ों का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया.
  • CPL (कैरेबियन प्रीमियर लीग): अपनी घरेलू लीग में भी गेल हाईएस्ट पेड खिलाड़ियों में रहे हैं.

ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई (Chris Gayle income from brand endorsements)

गेल कई इंटरनेशनल ब्रांड्स के ब्रांड एम्बेसडर रह चुके हैं. उन्होंने स्पोर्ट्स गियर, फिटनेस, ड्रिंक्स और फैशन ब्रांड्स के लिए एडवर्टाइजमेंट किए हैं, जिनसे उनकी मोटी कमाई होती है.

बिजनेस और म्यूजिक करियर

क्रिस गेल का खुद का म्यूजिक लेबल और नाइटक्लब भी है. वो एक DJ और सिंगर भी हैं. गेल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और वहां से भी उन्हें ब्रांड प्रमोशन के जरिए अच्छी खासी इनकम होती है.

लाइफस्टाइल और प्रॉपर्टी (Chris Gayle Lifestyle and property )

गेल का जमैका में एक शानदार मेंशन (विला) है, जिसमें प्राइवेट पूल, जिम और होम थिएटर जैसी लग्ज़री सुविधाएं हैं. उनके पास कई महंगी कारें हैं, जिनमें Mercedes, Bentley और Range Rover शामिल हैं.

Also Read: 93 रन की ‘भड़ास’, राहुल ने बेंगलुरु में दिखाई अपनी असली ताकत, नेटवर्थ सुनकर चौंक जाओगे

Also Read: पाकिस्तान में गैस सिलेंडर के रेट सुनकर चौंक जाएंगे, बांग्लादेश में भी महंगा सौदा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version