गर्मी में कोका-कोला का बड़ा धमाका! जल्द लॉन्च करेगी स्पोर्ट्स ड्रिंक BODYARMOR Lite

Coca-Cola: कोका-कोला BODYARMOR Lyte के लॉन्च के साथ भारतीय पेय बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करने जा रही है. आने वाले समय में स्पोर्ट्स और हेल्दी ड्रिंक्स की कैटेगरी में यह बड़ा बदलाव ला सकता है.

By KumarVishwat Sen | February 27, 2025 8:57 PM
an image

Coca-Cola: गर्मी का मौसम आते ही कोका-कोला (Coca-Cola) भारतीय बाजार में बड़ा धमाका करने जा रही है. इस बार कंपनी अपने वैश्विक स्पोर्ट्स ड्रिंक ब्रांड ‘BODYARMOR Lite’ को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. इसके अलावा, ऑनेस्ट टी, विटामिनवाटर और कोक जीरो शुगर जैसे नए प्रोडक्ट्स भी बाजार में उतारे जाएंगे.

क्या है BODYARMOR Lite?

BODYARMOR Lite एक हेल्दी स्पोर्ट्स ड्रिंक है, जिसमें इलेक्ट्रोलाइट्स और नारियल पानी भरपूर मात्रा में होता है. कोका-कोला इसे कार्टन पैक और PET बोतलों में लॉन्च करेगी. अमेरिका में यह 1 बिलियन डॉलर (लगभग 8,300 करोड़ रुपये) का ब्रांड है और अब भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है.

Thums Up और Sprite का होगा डबल धमाका

कोका-कोला के भारत और दक्षिण-पश्चिम एशिया के उपाध्यक्ष संदीप बाजोरिया के मुताबिक, Thums Up और Sprite जल्द ही 2 अरब डॉलर (करीब 16,600 करोड़ रुपये) के ब्रांड बनने जा रहे हैं. कंपनी इन दोनों ब्रांड्स का और भी बड़ा विस्तार करेगी.

नए लॉन्च और बाजार की रणनीति

  • ऑनेस्ट टी: असम की ऑर्गेनिक चाय, जल्द ही पूरे भारत में उपलब्ध होगी.
  • विटामिनवाटर: फिलहाल हवाई अड्डों पर उपलब्ध, जल्द ही अन्य स्थानों पर भी लॉन्च होगा.
  • कोक जीरो शुगर और स्प्राइट जीरो शुगर: हेल्थ-फ्रेंडली ड्रिंक्स की बढ़ती मांग को देखते हुए इनका विस्तार किया जा रहा है.

गर्मी में रिकॉर्डतोड़ बिक्री की उम्मीद

कोका-कोला को उम्मीद है कि 2022 की तरह इस साल भी जबरदस्त गर्मी पड़ेगी, जिससे कोल्ड ड्रिंक्स की डिमांड बढ़ेगी. कंपनी ने पहले से ही सही मात्रा में इन्वेस्टमेंट कर अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

Premium Story: Mughal Harem Stories : मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम

Campa Cola से टक्कर पर बोले संदीप बाजोरिया

भारतीय बाजार में रिलायंस के स्वामित्व वाले Campa Cola से मिलने वाली चुनौती पर संदीप बाजोरिया ने कहा, “हम प्रतिस्पर्धा का स्वागत करते हैं. इससे न केवल बाजार का विस्तार होगा, बल्कि यह हमें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा.”

इसे भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी की पेंशन जानकर विनोद कांबली को जाएंगे भूल, जानें दोनों को कितना मिलता है पैसा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version