DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, योगी सरकार ने महंगाई भत्ते में किया इजाफा, अब इतना मिलेगा डीए

DA Hike: यूपी सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. यूपी सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ा दिया है. इस फैसले के बाद उनका डीए 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो गया है. डीए में इजाफा 1 जनवरी 2025 से लागू किया जाएगा.

By Pritish Sahay | April 9, 2025 7:06 PM
an image

DA Hike: उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज है. प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ा दिया है. योगी सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के डीए में दो फीसदी का इजाफा किया है. न्यूज एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार ने 1 जनवरी 2025 से राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 2 फीसदी का इजाफा किया है. इस फैसले के बाद डीए जो अब तक 53 फीसदी था उससे बढ़कर अब 55 फीसदी हो जाएगा.

16 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा

यूपी की योगी सरकार के इस फैसले से राज्य 16 लाख कर्मचारियों को फायदा पहुंचेगा. इस फैसले से राज्य सरकार के कर्मचारी काफी खुश है. इससे पहले राजस्थान सरकार ने भी महंगाई भत्ते में इजाफा किया था. राज्य सरकार ने राज्य के साढ़े 12 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ते और राहत में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. इस घोषणा के बाद सरकारी कर्मचारियों को 53 फीसदी की जगह 55 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा.

क्या होता है डीए?

महंगाई भत्ता केंद्र और राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई का बोझ कम करने के लिए देती है. यह सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को उनके मूल वेतन के अतिरिक्त दिया जाने वाला अतिरिक्त भत्ता है. केंद्र और राज्य सरकार समय-समय पर अपने कर्मचारियों के लिए इसमें संशोधन करती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version