टॉप गेनर और लूजर शेयर
घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में जिन शेयरों में तेजी देखी गई, उनमें रैमको सीमेंट्स, पावरग्रिड कॉरपोरेशन, केनरा बैंक, सिप्ला, वोडाफोन आइडिया, रिलायंस, एसबीआई, टाटा स्टील, मोतीलाल ओसवाल, सनोफी इंडिया, रेमंड और गोदावरी पावर आदि शामिल हैं. वहीं, जिन कंपनियों के शेयर में नरमी देखी गई, उनमें एमफैसिस, ओरैकल फिन सर्विस, परसिस्टेंट आदि शामिल हैं.
और पढ़ें: बजाज हाउसिंग फाइनेंस का जल्द आएगा IPO, सेबी में दस्तावेज दाखिल
दूसरे बाजारों का क्या है हाल
वहीं, दुनिया के दूसरे बाजार की बात की जाए, तो एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में मजबूती का रुख देखा जा रहा है. जबकि, हांगकांग के हैंगसेंग और अमेरिकी शेयर बाजार डाऊ जोंस में नरमी का रुख देखा जा रहा है. वैश्विक बाजार में सोना मजबूती के साथ 2,293.85 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है, जबकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में यह 397 रुपये की गिरावट के साथ 70,596 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल मजबूती के सथ 75.78 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 79.88 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है.
और पढ़ें: दुबई में अपना प्रतिनिधि कार्यालय खोलेगा PNB, बोर्ड ने दी मंजूरी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.