इन शेयरों में है रेखा गुप्ता और उनके पति का पैसा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार, रेखा गुप्ता के पास 200 शेयर केशव सहकारी बैंक लिमिटेड और 100 शेयर हिंदुस्थान समाचार लिमिटेड के हैं. वहीं, उनके पति मनीष गुप्ता ने भी केशव सहकारी बैंक में 200 शेयर और नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में 1.80 लाख रुपये का निवेश किया है. इसके अलावा, रेखा गुप्ता के पास 5 इंश्योरेंस पॉलिसी हैं, जबकि उनके पति के पास 11 बीमा पॉलिसी हैं.
रेखा गुप्ता और उनके पति की कुल संपत्ति
- रेखा गुप्ता की नेट वर्थ: 5.31 करोड़ रुपये
- रेखा गुप्ता चल संपत्ति: 1.26 करोड़ रुपये
- रेखा गुप्ता अचल संपत्ति: 2.30 करोड़ रुपये
- पति मनीष गुप्ता की नेट वर्थ: 1.44 करोड़ रुपये
- पति मनीष गुप्ता की चल संपत्ति: 1.14 करोड़ रुपये
- पति मनीष गुप्ता की अचल संपत्ति: 30 लाख रुपये
रेखा गुप्ता और उनके पति की सालाना कमाई
- रेखा गुप्ता की सालाना आय (2023-24): 6.92 लाख रुपये
- मनीष गुप्ता की सालाना आय (2023-24): 97.33 लाख रुपये
इसे भी पढ़ें: Indian Railways: जनरल टिकट पर बड़ा बदलाव! अब सफर से पहले जान लें नया नियम
मनीष गुप्ता का बिजनेस और इनकम सोर्स
रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता कोटक लाइफ इंश्योरेंस में एजेंसी एसोसिएट हैं. इसके अलावा, वह निकुंज एंटरप्राइज के तहत स्पेयर पार्ट्स का बिजनेस करते हैं, जिससे उन्हें अच्छी कमाई होती है.
इसे भी पढ़ें: पिता के निवेश पर नजर नहीं रख पाए सपूत, अब शेयर खोजने के लिए कर रहे संघर्ष
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.