महिला दिवस पर दिल्ली की इन महिलाओं को नहीं मिलेगा महिला समृद्धि योजना का पैसा, ये है नियम

Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली महिला समृद्धि योजना हर महिला के लिए नहीं, बल्कि केवल योग्य महिलाओं के लिए लागू की गई है. यदि आप योजना के लिए पात्र हैं, तो सरकार की ओर से जारी किए जाने वाले पोर्टल पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन करना होगा और 2500 रुपये प्रति माह की सहायता राशि का लाभ उठाएं.

By KumarVishwat Sen | March 7, 2025 10:44 PM
an image

Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. सरकार 8 मार्च यानी महिला दिवस से ‘दिल्ली महिला समृद्धि योजना’ (Delhi Mahila Samriddhi Scheme) के तहत योग्य महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने जा रही है. यह राशि सीधे लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी.

कौन सी महिलाएं होंगी योजना के लिए पात्र?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सहायता सभी महिलाओं को नहीं मिलेगी.

  • केवल वे महिलाएं आवेदन कर सकती हैं जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 3 लाख रुपये से कम है.
  • आयकरदाता महिलाएं इस योजना के लिए अयोग्य होंगी.
  • लाभ पाने के लिए महिला की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • जो महिलाएं पहले से किसी अन्य सरकारी वित्तीय सहायता योजना का लाभ ले रही हैं, वे इस योजना में शामिल नहीं होंगी.
  • सरकारी नौकरी में कार्यरत महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

ऐसे मिलेगा महिला सम्मान योजना का लाभ

दिल्ली सरकार ने इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है. इच्छुक महिलाएं इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके आवेदन कर सकेंगी. इसके अलावा, सरकार आईटी विभाग के माध्यम से एक खास सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है, जो सभी आवेदन पत्रों की जांच करेगा और योग्य महिलाओं की पहचान करेगा.

8 मार्च को छत्रसाल स्टेडियम में विशेष कार्यक्रम

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सरकार इस योजना की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) से करेगी. इसके लिए छत्रसाल स्टेडियम में एक विशेष आयोजन रखा गया है, जहां कुछ योग्य महिलाओं को सहायता राशि दी जा सकती है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: झारखंड की इकलौती लिस्टेड कंपनी की कहानी: जहां कहीं कोई सोच नहीं सकता, उस गांव में कैसे पहुंचा म्यूचुअल फंड

महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम

यह योजना दिल्ली सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता देना है. भाजपा सरकार के इस फैसले से हजारों महिलाओं को सीधा लाभ मिलेगा, जिससे उनकी आजीविका और जीवन स्तर में सुधार होगा.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: फ्रीबीज स्कीम्स से बढ़ रही आत्मनिर्भरता या मुफ्तखोरी की पड़ रही आदत?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version