271 करोड़ की डील, 4 महीने में फाइनल, डोडला और ओसम डेयरी ने मिलाया हाथ

Dairy News: डोडला डेयरी ने ओसम डेयरी को 271 करोड़ रुपये में खरीद लिया है, ये डील सिर्फ 4 महीनों में पूरी हो गई है. इससे डोडला अब पूर्वी भारत में भी अपना कारोबार फैला पाएगी.

By Shailly Arya | July 20, 2025 2:20 PM
an image

Dairy News: दक्षिण भारत की एक जानी-मानी डेयरी कंपनी डोडला डेयरी ने पूर्वी भारत की प्रीमियम डेयरी ब्रांड ओसम डेयरी को 271 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की. यह सौदा पूर्वी भारत में डोडला के विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

दोनों कंपनियों ने एक साझा बयान में कहा कि यह अधिग्रहण पूर्वी भारत के डेयरी सेक्टर में अब तक के सबसे बड़े सौदों में से एक है. इससे यह साफ होता है कि इस क्षेत्र में बड़े निवेश की संभावना है.

डोडला डेयरी के एमडी डोडला सुनील रेड्डी ने कहा

डोडला डेयरी के एमडी डोडला सुनील रेड्डी ने कहा, “हमें ओसम के अधिग्रहण की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है. यह हमारे लिए एक मील का पत्थर है और यह दिखाता है कि हम एक अखिल भारतीय डेयरी ब्रांड बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं.” उन्होंने आगे कहा कि पूर्वी भारत एक तेजी से बढ़ता हुआ बाजार है, जहां शहरीकरण और GDP की ग्रोथ बहुत अच्छी है.

इस सौदे के बाद ओसम डेयरी के संस्थापक अभिनव शाह और हर्ष ठक्कर कंपनी से बाहर हो जाएंगे. इसके साथ ही कंपनी में निवेश करने वाले प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर्स का भी एग्जिट हो जाएगा.

ओसम डेयरी के पूर्व CEO अभिनव शाह ने कहा

ओसम डेयरी के पूर्व CEO अभिनव शाह ने कहा, “हमने पिछले 10 सालों में ओसम को एक मजबूत ब्रांड बनाया है. अब डोडला के साथ मिलकर हम और तेज़ी से आगे बढ़ पाएंगे.”

यह डील सिर्फ चार महीने में पूरी हो गई. इसमें इनक्रेड कैपिटल ने ओसम और उसके निवेशकों के लिए वित्तीय सलाहकार की भूमिका निभाई. इनक्रेड के एमडी आशीष अंबवानी ने इसे ओसम के लिए एक ऐतिहासिक मोड़ बताया.

इस अधिग्रहण से क्या होगा फायदा?

डोडला अब पूर्वी भारत के बाजार में अपनी पहुंच बना पाएगी.
ओसम की पहले से बनी ब्रांड वैल्यू डोडला को फायदा पहुंचाएगी.
इस सौदे से निवेशकों और ओसम के संस्थापकों को भी बड़ा रिटर्न मिला है.

डोडला और ओसम की ये डील भारत की डेयरी इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव ला सकती है, खासकर पूर्वी राज्यों में जहां अभी भी बड़े ब्रांड्स की मौजूदगी सीमित है.

Also Read: भूल जाइए PM Kisan की 20वीं किस्त का पैसा, अगर ये नहीं किया तो

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version