Festive Season Sale: त्योहारी सीजन के पहले हफ्ते में 30 प्रतिशत बढ़ी ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स पर सेल
ई-कॉमर्स मंचों का त्योहारी सेल पर पहला सप्ताह सामान्य दिनों के सकल व्यापारिक मूल्य से पांच गुना अधिक रहा, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 1.3 गुना अधिक है.
By Agency | October 6, 2022 4:22 PM
Festive Season Sale: त्योहारी सीजन के पहले सप्ताह के दौरान ई-कॉमर्स मंचों की बिक्री में सालाना आधार पर 30 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है. भंडारगृह प्रबंधन प्रौद्योगिकी कंपनी ईजीईकॉम ने कहा कि पहली श्रेणी की तुलना में दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में ई-कॉमर्स मंचों की बिक्री अधिक बढ़ेगी.
ईजीईकॉम ने कहा, ई-कॉमर्स मंचों का त्योहारी सेल पर पहला सप्ताह सामान्य दिनों के सकल व्यापारिक मूल्य से पांच गुना अधिक रहा, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 1.3 गुना अधिक है.
कंपनी ने कहा कि यह विश्लेषण उसके सॉफ्टवेयर ‘एज-ए-सर्विस’ मंच द्वारा जुटाये गए डेटा पर आधारित है. इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि ई-कॉमर्स मंचों पर उत्पाद श्रेणियों में 14 प्रतिशत की वृद्धि भी दर्ज की गई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.