ट्रंप के DOGE में सुपरमैन बनकर आए थे Elon Musk, 130 दिन में गंवा बैठे 113 बिलियन डॉलर

Elon Musk: एलन मस्क ने 2025 में ट्रंप प्रशासन के तहत विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में 'DOGE' पहल की शुरुआत की. हालांकि, उन्होंने सरकारी खर्च में 2 ट्रिलियन डॉलर की कटौती का वादा किया, लेकिन अब तक केवल 160 बिलियन डॉलर की बचत हुई. इस दौरान मस्क की निजी कंपनियां लाभ में रहीं, जबकि टेस्ला को भारी नुकसान हुआ और उनकी संपत्ति में 113 बिलियन डॉलर की गिरावट आई.

By KumarVishwat Sen | May 3, 2025 9:29 PM
an image

Elon Musk: साल 2025 की शुरुआत में एलन मस्क अमेरिकी सरकार में एक विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में शामिल हुए. वाशिंगटन पहुंचते ही उन्होंने ‘DOGE’ पहल के तहत सरकारी एजेंसियों में अभूतपूर्व प्रभाव और पहुंच बना ली. ट्रंप प्रशासन के सहयोग से उन्होंने विदेशी नेताओं और कैबिनेट सचिवों के साथ बैठकों में भाग लिया. रक्षा, टैरिफ नीति जैसे विषयों पर सक्रिय भूमिका निभाई. मस्क ने सरकार के खर्च में 2 ट्रिलियन डॉलर की कटौती का वादा किया था, लेकिन अब तक केवल 160 बिलियन डॉलर की बचत ही हो पाई है. सबसे बड़ी बात यह है कि एलन मस्क ट्रंप की ‘DOGE’ टीम में सुपरमैन बनकर आए थे, लेकिन अब 130 दिन में 113 बिलियन डॉलर गंवाकर अपने कार्यकाल को समाप्त करेंगे.

निजी कंपनियों को मिला फायदा

बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क के इस दौर में उनकी निजी कंपनियों को बड़ा लाभ हुआ. स्पेसएक्स को खुफिया उपग्रह प्रक्षेपण और ग्रामीण ब्रॉडबैंड प्रोजेक्ट में भारी सरकारी समर्थन मिला. न्यूरालिंक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप XAI को भी नए निवेश मिले. ट्विटर को X में बदलने के बाद वह अब 2021 के बाद पहली बार राजस्व वृद्धि के दौर में है.

टेस्ला को लगा बड़ा झटका

एलन मस्क की प्रमुख सार्वजनिक कंपनी टेस्ला को इस राजनीतिक सहभागिता की सबसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. टेस्ला के शेयरों में 33% गिरावट आई और कंपनी का बाजार पूंजीकरण 448.3 बिलियन डॉलर घट गया. साइबरट्रक, शोरूम और चार्जिंग स्टेशनों पर विरोध प्रदर्शन और तोड़फोड़ की घटनाएं दर्ज हुईं. मस्क ने खुद स्वीकार किया कि सरकारी भूमिका ने उनके दूसरे व्यवसायों पर असर डाला है, और अब वे DOGE में कम समय देंगे.

बढ़ती राजनीतिक आलोचना

वाशिंगटन में मस्क की बढ़ती भूमिका अब राजनीतिक बोझ बनती जा रही है. विस्कॉन्सिन सुप्रीम कोर्ट चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए मस्क ने 20 मिलियन डॉलर खर्च किए, लेकिन 10 अंकों के अंतर से हार झेलनी पड़ी. इससे संकेत मिला कि वे विपक्ष के लिए एक ‘रैली पॉइंट’ बनते जा रहे हैं.

ट्रंप टीम से मतभेद

ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो के साथ मस्क की टैरिफ नीति पर तीखी बहस भी सामने आई. मस्क ने इन नीतियों को “ईंट की बोरी से भी अधिक मूर्खतापूर्ण” कहा और बताया कि इनका टेस्ला पर नकारात्मक असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने निर्णय लेने के अधिकार में हैं, परंतु उनकी नीतियों से असहमति जताई.

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी का मास्टर स्ट्रोक! पाकिस्तान के लिए सभी कारोबारी रास्ते बंद

भारी आर्थिक नुकसान

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, 17 जनवरी 2024 से अब तक एलन मस्क की संपत्ति में 25% की गिरावट आई है, यानी उन्होंने 113 बिलियन डॉलर गंवाए हैं. उन्होंने संकेत दिया है कि वे धीरे-धीरे सरकार में अपनी भूमिका कम करेंगे, लेकिन ट्रंप प्रशासन के अंत तक वे भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के खिलाफ सलाह देते रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: दिग्गज निवेशक Warren Buffet की कंपनी की आमदनी में 64% बड़ी गिरावट, 14% घटा मुनाफा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version