Elon Musk in Bangladesh: भारत से पहले बांग्लादेश पहुंचे एलन मस्क, शुरू कर दी इंटरनेट सेवा

Elon Musk in Bangladesh: 9 अप्रैल से बांग्लादेश में Starlink का ट्रायल शुरू होने जा रहा है. हां, वही Starlink जो स्पेस में छोटे-छोटे सैटेलाइट्स भेजकर धरती के हर कोने में इंटरनेट पहुंचाने का सपना देख रहा है. बांग्लादेश सरकार ने बाकायदा इसे हरी झंडी दिखा दी है.

By Abhishek Pandey | April 7, 2025 3:50 PM
an image

Elon Musk in Bangladesh: दुनिया में इंटरनेट का बोलबाला है. शहरों में तो 5G दौड़ रहा है, लेकिन गांव वाले आज भी नेटवर्क के लिए खिड़की, छत, पेड़ और पानी की टंकी पर चढ़े रहते हैं. अब इस “No Network” की बीमारी का इलाज लेकर खुद एलन मस्क मैदान में उतर आए हैं. अपने धांसू प्रोजेक्ट Starlink के साथ. और इस बार उनका अगला ठिकाना है बांग्लादेश.

क्या है माजरा?

9 अप्रैल से बांग्लादेश में Starlink का ट्रायल शुरू होने जा रहा है. हां, वही Starlink जो स्पेस में छोटे-छोटे सैटेलाइट्स भेजकर धरती के हर कोने में इंटरनेट पहुंचाने का सपना देख रहा है. बांग्लादेश सरकार ने बाकायदा इसे हरी झंडी दिखा दी है. अब अगले 3 महीने के भीतर यह कमर्शियल सर्विस भी देने लगेगा.

पीछे की कहानी सुनो…

बात एक महीने पहले की है. बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मुहम्मद यूनुस और एलन मस्क के बीच वीडियो कॉल हुई. दो बड़े आदमी, बड़ी बातें. यूनुस साहब ने Musk से कहा—”भाई, हमें भी थोड़ा हाई-स्पीड वाला इंटरनेट दे दो, गांव-गांव तक.” मस्क बोले—”ले लीजिए.” बस, फिर क्या था, यूनुस साहब ने अपने अफसरों से कहा—”तीन महीने के भीतर सब सेट कर दो.”

कानून-कायदा भी है, मज़बूत वाला

अब बांग्लादेश कोई ऐसे ही किसी को काम करने की इजाजत थोड़ी देता है. तो सरकार ने 29 मार्च को एक टाइट ऑर्डर निकाला “कोई भी विदेशी कंपनी यहां धंधा करेगी, तो पहले BIDA (Bangladesh Investment Development Authority) में रजिस्ट्रेशन कराना होगा.” Starlink ने झट से रजिस्ट्रेशन करवा लिया. अब NGSO (Non-Geostationary Satellite Orbit) वाला लाइसेंस मिलेगा और फिर सेवा होगी शुरू.

एक तड़का और सुनिए

9 अप्रैल से ढाका में एक बड़ा इन्वेस्टमेंट समिट होने जा रहा है. 50 देशों से 550 विदेशी निवेशक आएंगे और 2,500 देसी बंदे भी शामिल होंगे.और guess what? इस समिट का LIVE STREAM होगा Starlink इंटरनेट से. यानि पहली बार बांग्लादेश के लोग स्पेस वाला इंटरनेट लाइव एक्शन में देखेंगे.

क्या बदलेगा इससे?

  • अब गांव वाले भी Zoom कॉल करेंगे, वो भी बिना ‘Hello Hello आवाज़ नहीं आ रही’ बोले.
  • स्कूल में बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे, Netflix नहीं सिर्फ BYJU’S चलेगा (शायद).
  • अस्पतालों में टेलिमेडिसिन आएगा, डॉक्टर अब वीडियो कॉल से भी इलाज कर पाएंगे.
  • और सरकार तक हर कोने से रिपोर्ट टाइम पर पहुंचेगी.

चीन का टेंशन?

Starlink की एंट्री से एक और बात हुई है चीन की बत्ती गुल. क्योंकि पहले चीन के टेक्नोलॉजी मॉडल का जलवा था बांग्लादेश में. लेकिन अब बांग्लादेश अमेरिका वाले हाई-टेक रास्ते पर निकल पड़ा है. एलन मस्क की इंटरनेट सेवा न सिर्फ डिजिटल इंडिया टाइप सपना पूरा करेगी, बल्कि चीन को भी बोलेगी ‘थोड़ा साइड हो जाओ बॉस’.

तो भाई लोग, अब बांग्लादेश में मोबाइल पकड़कर खिड़की-छत पर चढ़ने का जमाना गया. अब तो बस Starlink वाला डिश लगाओ, और इंटरनेट उड़ाओ.

Also Read: चाइनीज लड़कियों से किया रोमांस तो जाएगी नौकरी, ट्रंप सरकार का बड़ा ऐलान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version