Elon Musk को 1.93 लाख करोड़ का झटका! फिर भी बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स?

Elon Musk Net Worth: एलन मस्क की संपत्ति में भारी गिरावट आई है, लेकिन वह अब भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. उनकी संपत्ति का उतार-चढ़ाव टेस्ला के शेयरों और अन्य बिजनेस पर निर्भर करता है. आने वाले समय में उनकी नेट वर्थ में और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

By KumarVishwat Sen | February 26, 2025 9:49 PM
an image

Elon Musk Net Worth: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क को एक ही दिन में 22.2 अरब डॉलर (करीब 1.93 लाख करोड़ रुपये) का भारी नुकसान हुआ है. टेस्ला (Tesla) के शेयरों में आई भारी गिरावट के कारण उनकी संपत्ति में यह बड़ी कमी आई. यह चौथी बार है, जब मस्क को एक ही दिन में इतना बड़ा झटका लगा है. हालांकि, इस गिरावट के बावजूद वह अब भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. उनकी कुल संपत्ति 358 अरब डॉलर (लगभग 31,17,830 करोड़ रुपये) है.

Elon Musk को इतना बड़ा नुकसान क्यों हुआ?

एलन मस्क की संपत्ति में गिरावट का मुख्य कारण टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट है.

  • 8.4% की गिरावट से टेस्ला का बाजार मूल्यांकन 1 ट्रिलियन डॉलर से नीचे आ गया.
  • यूरोप में बिक्री को लेकर नेगेटिव रिपोर्ट आने से शेयरों में गिरावट आई.
  • अमेरिका में संभावित टैरिफ और सरकारी नीतियों को लेकर अनिश्चितता के कारण निवेशकों ने टेस्ला के शेयर बेचे.

सबसे अमीर ऐसे बने रहे एलन मस्क

  • ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, एलन मस्क की कुल संपत्ति अब भी 358 अरब डॉलर बनी हुई है.
  • मस्क के पास टेस्ला का 13% शेयर है, जिससे उनकी नेट वर्थ तेजी से घटती और बढ़ती रहती है.
  • स्पेसएक्स (SpaceX) और X (Twitter) जैसे अन्य बिजनेस से भी उनकी संपत्ति को मजबूती मिलती है.

एलन मस्क के नेट वर्थ में उतार-चढ़ाव

  • एलन मस्क की संपत्ति में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है.
  • 2024 की शुरुआत से अब तक उन्होंने करीब 52 अरब डॉलर गंवाए.
  • 2023 में उन्होंने दुनियाभर में सबसे ज्यादा संपत्ति अर्जित की थी.
  • नवंबर 2024 में, डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव जीतने से पहले की तुलना में मस्क अभी भी 100 अरब डॉलर ज्यादा अमीर हैं.

Premium Story: Mughal Harem Stories : अपने हुस्न और चतुराई से नूरजहां ने जहांगीर को कदमों में रखा और बनी मलिका ए हिंद

क्या करती है टेस्ला

  • टेस्ला इलेक्ट्रिक वाहनों और सौर ऊर्जा बैटरियों का उत्पादन करती है.
  • यूरोप और अमेरिका में EV मार्केट की अनिश्चितता कंपनी के लिए चुनौती बनी हुई है.
  • भविष्य में स्पेसएक्स, स्टारलिंक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से मस्क की संपत्ति को मजबूती मिल सकती है.

Premium Story: भारत को पीछे छोड़ने के लिए छाती पीट रहे हैं शहबाज शरीफ, लेकिन सच्चाई कर रही कुछ और ही बयां

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version