ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल पर एलन मस्क ने खोला खुला मोर्चा, अमेरिका में बनाएंगे तीसरी पार्टी

Elon Musk: एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के 940 पन्नों वाले टैक्स और व्यय बिल "बिग ब्यूटीफुल बिल" की कड़ी आलोचना की है और अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का आह्वान किया है. मस्क ने सांसदों को लताड़ते हुए कहा कि यह बिल जनता के हितों के खिलाफ है. ट्रंप ने मस्क पर पलटवार करते हुए सब्सिडी का मुद्दा उठाया. मस्क और ट्रंप की इस राजनीतिक खटपट ने अमेरिकी राजनीति में तीसरी शक्ति की संभावनाओं को फिर से चर्चा में ला दिया है.

By KumarVishwat Sen | July 1, 2025 11:20 PM
an image

Elon Musk: टेक दिग्गज एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच रिश्ते अब टकराव की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में ट्रंप की ओर से प्रस्तुत 940 पन्नों वाले टैक्स और व्यय बिल को लेकर मस्क ने तीखी आलोचना की है और एक वैकल्पिक राजनीतिक पार्टी बनाकर आंदोलन शुरू करने की बात कही है. डोनाल्ड ट्रंप इस बिल को “बिग ब्यूटीफुल बिल” कहते हैं. इस घटनाक्रम ने अमेरिकी राजनीति में हलचल पैदा कर दी है.

मस्क ने ट्रंप के बिल को बताया “घृणित”

अलजजीरा की एक रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क ने ट्रंप के बिल को “घृणित घृणा” करार दिया है. इस बिल में जहां एक तरफ कर कटौती का प्रस्ताव है, वहीं स्वास्थ्य सेवा और खाद्य सहायता जैसे सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों में व्यापक कटौती की बात कही गई है. डेमोक्रेट्स के साथ-साथ रिपब्लिकन पार्टी के कई नेताओं ने भी इस बिल पर चिंता जताई है.

ट्रंप और मस्क की सार्वजनिक खटपट

रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले ट्रंप के करीबी माने जाने वाले मस्क ने अब उनके खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है. हालांकि, कुछ समय पहले दोनों के बीच तनाव कम होने के संकेत भी मिले थे, जब ट्रंप ने मस्क के “अच्छे होने की कामना” की थी और मस्क ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर “बहुत आगे बढ़ जाने” पर पछतावा जताया था. लेकिन, जैसे ही सीनेट में बिल पर वोटिंग शुरू हुई, मस्क ने फिर से अपनी नाराजगी जताई और उन सांसदों को लताड़ा, जिन्होंने खर्च में कटौती का वादा किया था पर इस बिल को समर्थन दिया.

एलन मस्क का सांसदों पर हमला

मस्क ने एक्स पर लिखा, “जिन सांसदों ने खर्च कम करने की बात की थी और अब इस बिल के पक्ष में वोट दे रहे हैं, उन्हें शर्म से सिर झुका लेना चाहिए. अगर यह मेरे जीवन का आखिरी काम भी हो, तो भी मैं सुनिश्चित करूंगा कि वे अगला चुनाव हार जाएं.”

नई राजनीतिक पार्टी की मांग

एलन मस्क ने अमेरिकी राजनीति में एक नई पार्टी की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था को “वन पार्टी सिस्टम” कहा और मौजूदा दोनों प्रमुख दलों पर जनता की उपेक्षा का आरोप लगाया. मस्क ने तंज कसते हुए लिखा, “अब समय आ गया है एक नई राजनीतिक पार्टी का, जो वाकई लोगों की परवाह करती हो, न कि सिर्फ अपनी सत्ता की.”

ट्रंप का पलटवार

डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क पर पलटवार करते हुए उनकी कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) को मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सहायता की समीक्षा करनी चाहिए. ट्रंप ने कटाक्ष करते हुए कहा, “एलन को सबसे ज्यादा सब्सिडी मिली है और उसके बिना उन्हें शायद अपनी दुकान बंद करनी पड़े और दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़े.”

मस्क का जवाब: सब कुछ खत्म करो

मस्क ने ट्रंप के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी और एक्स पर पोस्ट किया, “मैं सचमुच कह रहा हूं, सब कुछ खत्म कर दो. अभी.” उनके इस बयान को उनकी सभी सरकारी अनुबंधों और सब्सिडी को खत्म करने की चुनौती के रूप में देखा जा रहा है.

राजनीतिक विश्लेषकों की राय

जॉर्ज मेसन यूनिवर्सिटी के पब्लिक पॉलिसी प्रोफेसर बिल श्नाइडर का मानना है कि मस्क के लिए एक मजबूत राजनीतिक गठबंधन बनाना आसान नहीं होगा. उन्होंने कहा, “अमेरिका में पार्टी बनाने के लिए केवल अरबपति होना काफी नहीं. ट्रंप के विरोधियों के बीच मतभेद इतने गहरे हैं कि उन्हें एकजुट करना बेहद मुश्किल होगा.”

इसे भी पढ़ें: Cabinet Decision: नौकरी पाने वालों को सबसे पहले सरकार देगी पैसा, केंद्रीय कैबिनेट का ऐतिहासिक फैसला

अमेरिका में तीसरी पार्टी खड़ा कर पाएंगे मस्क?

एलन मस्क की राजनीति में गहरी दिलचस्पी और ट्रंप के खिलाफ खुलकर बयानबाजी इस ओर संकेत करती है कि वह केवल टेक्नोलॉजी में ही नहीं, बल्कि अमेरिकी राजनीति में भी बड़ा बदलाव लाना चाहते हैं. हालांकि, यह देखना बाकी है कि वह जनता और राजनीतिक वर्ग में कितनी पकड़ बना पाते हैं. मस्क की पहल एक नई बहस की शुरुआत जरूर कर सकती है. क्या अमेरिका को वाकई तीसरी राजनीतिक शक्ति की जरूरत है?

इसे भी पढ़ें: पीएनबी का बड़ा फैसला, खाते में जीरो बैलेंस रहने पर भी नहीं लगेगी पैनल्टी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version