Entero Healthcare IPO: एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस के आईपीओ के लिए इस महीने की नौ तारीख से आवेदन शुरू हो रही है जो 13 फरवरी तक चलेगी. वहीं, एंकर निवेशकों को बोली लगाने के लिए एक दिन पहले आठ फरवरी को मौका दिया जाएगा. कंपनी की कोशिश बाजार से 1600 करोड़ रुपये जमा करने की है. इसमें फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करने के अलावा ओएफएस (OFS) भी शामिल है.
-
कंपनी के द्वारा एक हजार करोड़ के फ्रेस शेयर जारी किये जाएंगे. जबकि, 600 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल के तहत शेयर जारी किया जाएगा.
-
कंपनी ने 10 रुपये के अंकित मूल्य पर आईपीओ प्राइस बैंड 1,195 से 1,258 रुपये तय किया है. फ्लोर प्राइस इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य का 119.50 गुना और कैप प्राइस 125.80 गुना है.
-
कंपनी को पिछले तीन वित्तीय वर्षों में घाटा हुआ है, इसलिए आय पर मूल्य लागू नहीं होता है. कंपनी मूल रुप से हरियाणा बेस है.
कितना करना होगा विवेश
एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस आईपीओ के एक लॉट साइज 11 इक्विटी शेयर और उसके बाद 11 इक्विटी शेयरों के गुणकों में है. इसका अर्थ है कि निवेशक को न्यूनतम मूल्य पर कम से कम 13,145 रुपये (1,195X11) और अधिकतम मूल्य पर 13,838 (1,258X11) का निवेश करना होगा. जबकि, कंपनी खुदरा निवेशकों को अधिकतम 154 इक्विटी शेयरों के लिए 1,93,732 रुपये निवेश की इजाजत दे रही है. कंपनी की स्थापना प्रभात अग्रवाल और प्रेम सेठी के द्वारा की गयी थी. वित्त वर्ष 2022-23 के अनुसार, कंपनी ने फार्मेसियों, अस्पतालों और क्लीनिक क्षेत्रों में कई ग्राहकों के लिए देश भर में 77 गोदामों के साथ पैन-इंडिया, टेक-ड्राइवेनत और एंटीग्रेटेड हेल्थकेयर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म बनाया है.
पैसों का क्या करेगी कंपनी
आईपीओ से मिलने वाले फंड को लेकर कंपनी ने बड़ा प्लान बनाया है. एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस पैसों को वित्त वर्ष 2025 और 2026 के लिए अपनी लॉन्ग् टर्म वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं के फाइनेंस के लिए करेगी. फिर उधार चुकाने के बाद बचे पैसों से अधिग्रहण के माध्यम से इनऑर्गेनिक ग्रोथ को आगे बढ़ाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए भी फंड का इस्तेमाल होगा. आईपीओ लेटर के अनुसार, बुक रनिंग लीड मैनेजर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, डैम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड हैं. इश्यू के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है.
कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट
अस्थायी रूप से, शेयरों के आवंटन के एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस आईपीओ आधार को बुधवार, 14 फरवरी को अंतिम रूप दिया जाएगा.
कब होगा रिफंड
एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस 15 फरवरी को रिफंड का प्रोसेस शुरू करेगी. जबकि शेयरों को रिफंड के बाद उसी दिन आवंटियों के डीमैट खाते में जमा किया जाएगा.
कब होगी लिस्टिंग
एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस की लिस्टिंग मेनबोर्ड पर होने वाली है. ये शुक्रवार, 16 फरवरी को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध हो सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड