EPACK Durable IPO: अगर आप आईपीओ में पैसा लगाने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. ईपैक ड्यूरेबल के आईपीओ के लिए 19 जनवरी 2024 से आवेदन शुरू हो रहा है. कंपनी आईपीओ के माध्यम से 650 करोड़ जुटाने की कोशिश कर रही है. कंपनी के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर हैं. जबकि, 240.05 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल में होंगे. ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड आईपीओ का प्राइस बैंड प्रति इक्विटी शेयर ₹218 से ₹230 की सीमा में तय किया गया है. EPACK ड्यूरेबल IPO की सदस्यता के लिए आवेदन 23 जनवरी को कर सकते हैं. कंपनी के एंकर निवेशक 18 जनवरी को बोली लगाएंगे. फ्लोर प्राइस इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य का 21.8 गुना है, जबकि, कैप मूल्य इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य का 23.0 गुना है. ईपैक ड्यूरेबल आईपीओ ने योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए सार्वजनिक निर्गम में 50% से कम शेयर आरक्षित हैं. गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15% से कम और खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित 35% प्रस्ताव शेयर आरक्षित हैं. कंपनी के शेयर का आवंटन 24 जनवरी को किया जाएगा. जबकि, 25 जनवरी को रिफंड शुरू होगा. शेयरों को रिफंड के बाद उसी दिन आवंटियों के डीमैट खाते में जमा किया जाएगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि 29 जनवरी को कंपनी बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध हो सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें