EPFO के झटके के बाद SBI ने संभाला, FD पर ब्याज दरों में वृद्धि की दी खुशखबरी

SBI Fixed Deposit Interest Rates: 211 दिन से 1 साल तक के टर्म डिपॉजिट पर पहले लोगों को 3.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता था. अब इसे बढ़ाकर 3.30 फीसदी कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2022 9:11 PM
an image

SBI Fixed Deposit Interest Rates: नौकरीपेशा लोगों शनिवार को दिन में इम्प्लाईज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (ईपीएफओ) ने शनिवार को जोर का झटका दिया, तो भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को खुश कर दिया. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए अच्छी खबर दी है.

ब्याज दरों में 20 से 50 बेसिस प्वाइंट तक की वृद्धि

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों में से करोड़पति ग्राहकों के लिए बल्क टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान किया है. 2 करोड़ रुपये या उससे अधिक रुपये बैंक में जमा करने वालों को अब ज्यादा ब्याज मिलेगा. बैंक ने बल्क टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 20 से 50 बेसिस प्वाइंट्स तक की वृद्धि कर दी है.

नयी दरें 10 मार्च से लागू

स्टेट बैंक ने ब्याज दरों में जो वृद्धि की है, वो इस प्रकार है: 211 दिन से 1 साल तक के टर्म डिपॉजिट पर पहले लोगों को 3.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता था. अब इसे बढ़ाकर 3.30 फीसदी कर दिया गया है. इसी तरह, 1 साल से लेकर 10 साल तक के अलग-अलग फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों (Interest Rates on FD) को 3.10 फीसदी से बढ़ाकर 3.60 फीसदी कर दिया गया है.

एसबीआई की साइट पर दी जानकारी

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है. साथ ही बैंक ने कहा है कि बढ़ी हुई ब्याज दरें दो दिन पीछे की डेट से यानी 10 मार्च, 2022 से लागू हो गयी हैं.

समय से पहले पैसे निकाले, तो भरो जुर्माना

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी साइट पर बताया है कि FD (Fixed Deposit) की इन नयी ब्याज दरों का लाभ नयी डिपॉजिट कराने वालों को तो मिलेगा ही, पुरानी डिपॉजिट को रिन्यू कराने पर भी यह लाभ मिलेगा. इतना ही नहीं, एसबीआई ने कहा है कि मैच्योरिटी के पहले अगर कोई FD का पैसा निकालेगा, तो उसे 1 फीसदी जुर्माना भरना पड़ेगा.

सीनियर सिटीजन को भी होगा लाभ

स्टेट बैंक (SBI) ने कहा है कि वह अपने उन ग्राहकों को, जो वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में आते हैं, भी इसका लाभ देगा. बैंक ने 211 दिन से लेकर 1 साल तक के टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों को 3.60 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.80 प्रतिशत कर दिया है. 1 साल से लेकर 10 साल तक के अलग-अलग डिपॉजिट पर ब्याज दरों को 3.60 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.10 प्रतिशत कर दिया है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version