Fact Check: दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स, नितिन गडकरी ने बताया क्या है सच?

Fact Check: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि 15 जुलाई 2025 से दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगेगा, लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और एनएचएआई ने इस खबर को भ्रामक बताया है. गडकरी ने स्पष्ट किया कि दोपहिया वाहनों पर टोल लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है और टोल छूट जारी रहेगी. एनएचएआई ने भी इसे अफवाह बताया है. सोशल मीडिया पर फैली खबरों की पुष्टि किए बिना प्रचार को लेकर सरकार ने नाराजगी जताई है.

By KumarVishwat Sen | June 26, 2025 3:44 PM
an image

Fact Check: देश में अब दोपहिया वाहनों पर भी टोल टैक्स लगेगा. कुछ मीडिया हाउसेज की ओर से प्रकाशित इस खबर ने न केवल आम आदमी को बल्कि सरकार और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को भी चौंका दिया. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री और एनएचएआई ने गुरुवार को भारतीय मीडिया में आई इस प्रकार की खबरों की सच्चाई बताई है. मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया था कि सरकार के एक आदेश के अनुसार, 15 जुलाई, 2025 से दोपहिया वाहनों पर भी टोल टैक्स लगेगा. इससे करोड़ों दोपहिया चालाकों को झटका लगेगा.

दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स की खबरें भ्रामक: गडकरी

मीडिया की खबरों पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया के प्रमुख प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना ट्विटर) पर गुरुवार को अपने पोस्ट में कहा, “कुछ मीडिया संस्थान दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाने के बारे में भ्रामक खबरें फैला रहे हैं. ऐसा कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं है. दोपहिया वाहनों के लिए टोल पर छूट पूरी तरह जारी रहेगी. सनसनी पैदा करने के लिए सत्य की पुष्टि किए बिना भ्रामक खबरें फैलाना स्वस्थ पत्रकारिता की निशानी नहीं है. मैं इसकी निंदा करता हूं.”

एनएचएआई ने कहा- कोई योजना नहीं

वहीं, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने भी एक्स के एक पोस्ट में कहा, “मीडिया के कुछ हिस्सों में ऐसी खबरें आई हैं कि भारत सरकार दोपहिया वाहनों पर यूजर फीस लगाने की योजना बना रही है. एनएचएआई यह स्पष्ट करना चाहता है कि ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. दोपहिया वाहनों के लिए टोल शुल्क लगाने की कोई योजना नहीं है.”

इसे भी पढ़ें: क्रिसिल रिपोर्ट में खुलासा! राज्यों का सामाजिक खर्च बढ़ा, खतरें में राजस्व घाटा और निवेश क्षमता

क्या है पूरा मामला

कुछ मीडिया संस्थान में रिपोर्ट प्रकाशित की गई कि अब दोपहिया वाहनों पर भी टोल टैक्स लगेगा. रिपोर्ट में कहा गया, “सरकार के आदेश के अनुसार 15 जुलाई 2025 से दोपहिया वाहनों पर भी टोल टैक्स लगेगा.” रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे पहले दो पहिया वाहनों से टोल टैक्स नहीं वसूला जाता था. ऐसा इसलिए होता था, क्योंकि जब नया दो पहिया वाहन खरीदा जाता है, तब उसके रजिस्ट्रेशन के वक्त ही टोल टैक्स का पैसा एकमुश्त ही ले लिया जाता है. लेकिन, अब नए नियम के अनुसार सभी दोपहिया वाहनों को फास्टैग के जरिए टोल देना होगा. इस नियम का उल्लंघन करने पर 2 हजार रुपये जुर्माना देना होगा.

इसे भी पढ़ें: Bonus Share: 17 साल बाद निवेशकों को तोहफा, बोनस शेयर देगी नेस्ले इंडिया

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version