फेस्टिव सीजन में आएगी नौकरियों की बाढ़, 2.16 लाख लोगों को मिल सकती है जॉब

Job in India: त्योहारी सीजन 2025 में देश भर में 2.16 लाख से अधिक अस्थायी नौकरियों के अवसर पैदा होने की उम्मीद है. एडेको इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार खुदरा, ई-कॉमर्स, बैंकिंग, लॉजिस्टिक, यात्रा और एफएमसीजी क्षेत्रों में भारी मांग के चलते यह उछाल आएगा. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे शहरों के साथ लखनऊ, जयपुर जैसे टियर-2 शहरों में भी नौकरियों की संख्या तेजी से बढ़ेगी. वेतन और महिलाओं की भागीदारी में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है.

By KumarVishwat Sen | July 16, 2025 6:35 PM
an image

Job in India: भारत में आगामी रक्षा बंधन, दशहरा और दिवाली जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान 2.16 लाख से अधिक अस्थायी नौकरियों के सृजन की संभावना जताई गई है. यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 15-20% अधिक है. यह जानकारी कार्यबल समाधान कंपनी एडेको इंडिया द्वारा जारी एक रिपोर्ट में दी गई.

रोजगार में उछाल के प्रमुख क्षेत्र

त्योहारी मांग की पूर्ति के लिए अस्थायी और अंशकालिक रोजगार के अवसर मुख्य रूप से इन क्षेत्रों से प्रेरित होंगे.

  • खुदरा
  • ई-कॉमर्स
  • बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा
  • लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति श्रृंखला
  • आतिथ्य (हॉस्पिटलिटी)
  • यात्रा एवं पर्यटन
  • एफएमसीजी (तेजी से उपभोग होने वाले उत्पाद)

इन क्षेत्रों में बिक्री और मांग के कारण श्रमिकों की आवश्यकता बढ़ रही है.

कंपनियों ने पहले ही शुरू की भर्ती प्रक्रिया

रिपोर्ट में बताया गया है कि त्योहारी बिक्री और शादी के मौसम को ध्यान में रखते हुए कंपनियों ने पूर्व-तैयारी के तहत भर्ती अभियान शुरू कर दिया है. इससे यह स्पष्ट होता है कि इस बार की त्योहारी अवधि को कंपनियां बेहद अहम मान रही हैं.

महानगर और उभरते शहर दोनों तैयार

दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे महानगरों में 19% अधिक भर्तियों की संभावना है. वहीं लखनऊ, जयपुर और कोयंबटूर जैसे उभरते शहरों में 42% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इससे यह संकेत मिलता है कि त्योहारी रोजगार का विस्तार टियर-2 और टियर-3 शहरों तक हो चुका है.

वेतन वृद्धि और महिलाओं की भागीदारी

त्योहारी भर्तियों में मिलने वाले वेतन में भी उछाल देखा जा रहा है. महानगरों में 12-15% और छोटे शहरों में 18-22% तक वेतन वृद्धि हो सकती है. साथ ही, लचीले कार्य विकल्पों के कारण महिलाओं की भागीदारी में 23% की बढ़ोतरी देखी जा रही है.

ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक क्षेत्र होंगे सबसे सक्रिय

  • ई-कॉमर्स और रिटेल सेक्टर कुल भर्तियों में से 35-40% हिस्सेदारी करेंगे.
  • लॉजिस्टिक क्षेत्र में 30-35 प्रतिशत और बैंकिंग-बीमा क्षेत्र में 30% भर्तियों की संभावना है.
  • आतिथ्य और यात्रा क्षेत्र में भी 20-25% की बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता शुभांशु शुक्ला को कितना लगा अंतरिक्ष में जाने का किराया, जान जाएगा तो करने लगेगा- हम भी… हम भी

नए कौशलों की मांग

इन मौसमी भर्तियों में नियोक्ता कई भाषाओं में दक्षता, ग्राहक व्यवहार कौशल, और डिजिटल दक्षता को प्राथमिकता दे रहे हैं. यह दर्शाता है कि त्योहारों की मांग केवल संख्यात्मक नहीं, बल्कि गुणवत्तापूर्ण भी है. 2025 का त्योहारी मौसम सिर्फ व्यापार के लिए नहीं, बल्कि लाखों युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर लेकर आएगा.

इसे भी पढ़ें: अगस्त में रेपो रेट में होगी कटौती या नहीं? वेट एंड वाच मोड में आरबीआई

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version