Saving Tips: अगर आप भी ऐसी परेशानी का सामना कर रहे हैं तो सबसे पहला काम करें कि अपने सैलरी के मुताबिक खर्चों का एक बजट बनायें. मंथली बजट बनाने के लिए आप 50-30-20 के नियम की मदद ले सकते हैं. इस फार्मूले को काफी कारगर फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) माना जाता है.
खर्च को मैनेज करने का 50-30-20 नियम का फार्मूला अमेरिकी सीनेट और टाइम मैगजीन के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल एलिजाबेथ वॉरेन ने दी थी. उन्होंने अपनी किताब All Your Worth: The Ultimate Lifetime Money Plan में खर्च को मैनेज करने के बारे में बताया. इसमें उन्होंने सलाह दी कि व्यक्ति को अपने आय को तीन हिस्सों में बांट लेना चाहिए.
एलिजाबेथ वॉरेन के फार्मूले में 50 का अर्थ है कि हमें अपनी कमाई का 50 प्रतिशत हिस्सा उन चीजों पर खर्च करना चाहिए जो हमारे लिए बेहद जरूरी है. जैसे घर का राशन, किराया, बच्चों की ट्यूशन फीस, बैंक का ऋण आदि.
एलिजाबेथ वॉरेन ने बताया कि अपने सैलरी का 30 प्रतिशत हिस्सा अपनी चाहतों पर खर्च करो. हालांकि, ये खर्च ऐसे होते हैं जिन्हें आप टाल भी सकते हैं. इसके तहत फिल्म देखना, पार्लर जाना, शॉपिंग करना, बाहर खाना खाना या किसी अन्य शौक को शामिल किया गया है.
All Your Worth: The Ultimate Lifetime Money Plan किताब में एलिजाबेथ वॉरेन ने अपनी कमाई के 20 प्रतिशत हिस्से को रिटायरमेंट की प्लानिंग, बच्चों की उच्च शिक्षा, बच्चों की शादी और इमरजेंसी फंड के लिए रखने की जरूरत है.
अगर आप एलिजाबेथ वॉरेन, की इन बातों को ध्यान में रखकर अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग करेंगे और महीने के खर्च को एक कॉपी पर लिखा करेंगे तो आपको अपने पैसे बचाने में मदद मिलेगी. इससे आप ज्यादा आसानी से पैसे भी बचा सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड