खाड़ी देशों में खुल गया एयर स्पेस, एयर इंडिया समेत कई एयरलाइंस की फ्लाइट शुरू

Flight Service: पश्चिम एशिया में हवाई क्षेत्र फिर से खुलने के बाद एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो, अकासा एयर और कतर एयरवेज ने दुबई, मस्कट, रियाद और जेद्दा सहित कई गंतव्यों के लिए उड़ान सेवाएं बहाल कर दी हैं. सुरक्षा प्रतिबंधों के चलते कुछ उड़ानें वैकल्पिक मार्ग अपना रही हैं, जिससे समय बढ़ सकता है. यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन और रीबुकिंग सेवाएं भी सक्रिय की गई हैं. धीरे-धीरे सभी अंतरराष्ट्रीय सेवाएं सामान्य होने लगी हैं.

By KumarVishwat Sen | June 24, 2025 11:02 PM
an image

Flight Service: पश्चिम एशिया में तनाव के चलते बंद हुए हवाई क्षेत्र के दोबारा खुलने के साथ ही भारतीय और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने इस क्षेत्र में अपनी सेवाएं दोबारा बहाल कर दी हैं. एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो, अकासा एयर और कतर एयरवेज ने एक-एक कर दुबई, मस्कट, रियाद, जेद्दा समेत कई शहरों के लिए उड़ानें शुरू कर दी हैं.

एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने फिर शुरू की उड़ानें

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, टाटा ग्रुप की एयर इंडिया ने दिल्ली-दुबई और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिल्ली-मस्कट रूट पर उड़ानों के साथ पश्चिम एशिया के लिए सेवाएं फिर शुरू कर दी हैं. एयरलाइन के मुताबिक, 25 जून से अधिकांश उड़ानें फिर से बहाल की जाएंगी. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मस्कट, रियाद, जेद्दा के अलावा कोझिकोड और जयपुर से भी उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया है.

एयर इंडिया ने कहा, “हम असुरक्षित माने जाने वाले हवाई क्षेत्रों से बचते हुए व्यवधान कम करने और संचालन को सामान्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.” साथ ही यूरोप और अमेरिका-कनाडा की उड़ानें भी क्रमिक रूप से शुरू की जा रही हैं.

इंडिगो की सेवाएं स्थिर, लेकिन कुछ रूटों में बदलाव

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इंडिगो ने बयान में कहा कि खाड़ी देशों के लिए उड़ान संचालन स्थिर हो चुका है और उड़ानें निर्धारित समय पर चल रही हैं. हालांकि, ईरान के ऊपर हवाई क्षेत्र अब भी प्रतिबंधित होने से कुछ उड़ानें वैकल्पिक मार्ग अपना रही हैं, जिससे यात्रा समय थोड़ा बढ़ सकता है.

अकासा एयर की हेल्पलाइन और समर्थन

अकासा एयर ने यात्रियों को आश्वस्त किया है कि वे अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के तहत उड़ानें धीरे-धीरे फिर शुरू कर रहे हैं. एयरलाइन ने कहा कि रद्द या दोबारा निर्धारित उड़ानों से प्रभावित यात्री 24×7 अकासा केयर सेंटर (+91 9606 112131) से संपर्क कर सकते हैं.

कतर एयरवेज ने भी जारी की अपडेट

कतर एयरवेज ने कहा कि कतर में हवाई क्षेत्र के फिर से खुलने के बाद वे 170 से अधिक गंतव्यों की सेवाएं बहाल करने की प्रक्रिया में हैं. एयरलाइन सभी यात्रियों को शीघ्र रीबुकिंग और सहायता प्रदान कर रही है.

इसे भी पढ़ें: ट्रेन का सफर होने वाला है महंगा, कई साल बाद बढ़ने जा रहा रेल का किराया

धीरे-धीरे सामान्य हो रही हवाई सेवाएं

मध्य पूर्व में हालिया सैन्य तनाव के चलते अस्थायी रूप से बाधित हुई हवाई सेवाएं अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं. एयरलाइंस ने यात्रियों को आश्वस्त किया है कि सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए उड़ानें बहाल की जा रही हैं. हालांकि, कुछ उड़ानों में रूट परिवर्तन और विलंब संभव है, लेकिन व्यापक स्तर पर सेवाएं फिर से रफ्तार पकड़ चुकी हैं.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में कटौती करने की मांग की, जेरोम पॉवेल ने कहा – ‘अभी नहीं’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version