Flight Service: पश्चिम एशिया में तनाव के चलते बंद हुए हवाई क्षेत्र के दोबारा खुलने के साथ ही भारतीय और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने इस क्षेत्र में अपनी सेवाएं दोबारा बहाल कर दी हैं. एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो, अकासा एयर और कतर एयरवेज ने एक-एक कर दुबई, मस्कट, रियाद, जेद्दा समेत कई शहरों के लिए उड़ानें शुरू कर दी हैं.
एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने फिर शुरू की उड़ानें
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, टाटा ग्रुप की एयर इंडिया ने दिल्ली-दुबई और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिल्ली-मस्कट रूट पर उड़ानों के साथ पश्चिम एशिया के लिए सेवाएं फिर शुरू कर दी हैं. एयरलाइन के मुताबिक, 25 जून से अधिकांश उड़ानें फिर से बहाल की जाएंगी. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मस्कट, रियाद, जेद्दा के अलावा कोझिकोड और जयपुर से भी उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया है.
एयर इंडिया ने कहा, “हम असुरक्षित माने जाने वाले हवाई क्षेत्रों से बचते हुए व्यवधान कम करने और संचालन को सामान्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.” साथ ही यूरोप और अमेरिका-कनाडा की उड़ानें भी क्रमिक रूप से शुरू की जा रही हैं.
इंडिगो की सेवाएं स्थिर, लेकिन कुछ रूटों में बदलाव
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इंडिगो ने बयान में कहा कि खाड़ी देशों के लिए उड़ान संचालन स्थिर हो चुका है और उड़ानें निर्धारित समय पर चल रही हैं. हालांकि, ईरान के ऊपर हवाई क्षेत्र अब भी प्रतिबंधित होने से कुछ उड़ानें वैकल्पिक मार्ग अपना रही हैं, जिससे यात्रा समय थोड़ा बढ़ सकता है.
अकासा एयर की हेल्पलाइन और समर्थन
अकासा एयर ने यात्रियों को आश्वस्त किया है कि वे अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के तहत उड़ानें धीरे-धीरे फिर शुरू कर रहे हैं. एयरलाइन ने कहा कि रद्द या दोबारा निर्धारित उड़ानों से प्रभावित यात्री 24×7 अकासा केयर सेंटर (+91 9606 112131) से संपर्क कर सकते हैं.
"#TravelUpdate: As airspace restrictions ease and airports across the Middle East reopen, we’re progressively resuming our flight operations to and from the region in compliance with the international aviation authorities and safety protocols. We understand that the current… pic.twitter.com/0gmMoAipem
— Press Trust of India (@PTI_News) June 24, 2025
कतर एयरवेज ने भी जारी की अपडेट
कतर एयरवेज ने कहा कि कतर में हवाई क्षेत्र के फिर से खुलने के बाद वे 170 से अधिक गंतव्यों की सेवाएं बहाल करने की प्रक्रिया में हैं. एयरलाइन सभी यात्रियों को शीघ्र रीबुकिंग और सहायता प्रदान कर रही है.
Qatar Airways tweets, "Across Qatar Airways, our teams are working with focus and care to support passengers following the re-opening of airspace in the State of Qatar. We are in the process of restoring our global network of more than 170 destinations and are assisting all… pic.twitter.com/4GkYOHhM7I
— ANI (@ANI) June 24, 2025
इसे भी पढ़ें: ट्रेन का सफर होने वाला है महंगा, कई साल बाद बढ़ने जा रहा रेल का किराया
धीरे-धीरे सामान्य हो रही हवाई सेवाएं
मध्य पूर्व में हालिया सैन्य तनाव के चलते अस्थायी रूप से बाधित हुई हवाई सेवाएं अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं. एयरलाइंस ने यात्रियों को आश्वस्त किया है कि सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए उड़ानें बहाल की जा रही हैं. हालांकि, कुछ उड़ानों में रूट परिवर्तन और विलंब संभव है, लेकिन व्यापक स्तर पर सेवाएं फिर से रफ्तार पकड़ चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में कटौती करने की मांग की, जेरोम पॉवेल ने कहा – ‘अभी नहीं’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड