Akash Anand Net Worth: बीएसपी से बाहर हुए आकाश आनंद के पास कितनी है संपत्ति?

Akash Anand Net Worth: मायावती ने अपने भतीजे और बीएसपी नेता आकाश आनंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

By Ayush Raj Dwivedi | March 3, 2025 6:24 PM
an image

Akash Anand Net Worth: मायावती के भतीजे और बीएसपी के पूर्व नेता आकाश आनंद काफी पढे लिखे हैं. आज ही मायावती ने इनको पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पार्टी ने बीते साल आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया था. कई बार वो मायावती के साथ मंच पर भी नजर या चुके हैं. आकाश आनंद ने बीएसपी के पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा के साथ साल 2023 में शादी की थी. दोनों ही लोगों की शादी बौद्ध रीति रिवाजों से संपन्न हुई थी.

आकाश आनंद नेट वर्थ

आकाश आनंद के पिता का निजनेस काफी बड़ा है और वो अपने पिता की बिजनेस भी संभालते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास करीब 66 करोड़ की संपत्ति है. हालाकि अभी तक आकाश आनंद को लेकर कोई खास और सटीक जानकारी नहीं उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें.. BSP में घमासान, मायावती के एक्शन के बाद आकाश आनंद की आई पहली प्रतिक्रिया

कितने पढ़े लिखे है आकाश आनंद

आकाश आनंद ने लंदन से अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त की है. उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा नोएडा से की है. उसके बाद वो मैनेजमेंट की पढ़ाई करने लंदन चले गए. आकाश ने यूनिवर्सिटी ऑफ प्लायमाउथ से मास्टर ऑफ बिजनेस ए़़डमिनिस्ट्रेशन की पढाई पूरी की है.

मायावती ने दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

 मायावती ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा, बीएसपी की आल-इण्डिया की बैठक में कल श्री आकाश आनन्द को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर श्री अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, जिसका उसे पश्चताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

यह भी पढ़ें.. BSP में घमासान, ससुर के कारण गई आकाश आनंद की कुर्सी? मायावती ने पार्टी से किया बाहर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version