आकाश आनंद नेट वर्थ
आकाश आनंद के पिता का निजनेस काफी बड़ा है और वो अपने पिता की बिजनेस भी संभालते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास करीब 66 करोड़ की संपत्ति है. हालाकि अभी तक आकाश आनंद को लेकर कोई खास और सटीक जानकारी नहीं उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें.. BSP में घमासान, मायावती के एक्शन के बाद आकाश आनंद की आई पहली प्रतिक्रिया
कितने पढ़े लिखे है आकाश आनंद
आकाश आनंद ने लंदन से अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त की है. उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा नोएडा से की है. उसके बाद वो मैनेजमेंट की पढ़ाई करने लंदन चले गए. आकाश ने यूनिवर्सिटी ऑफ प्लायमाउथ से मास्टर ऑफ बिजनेस ए़़डमिनिस्ट्रेशन की पढाई पूरी की है.
मायावती ने दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता
मायावती ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा, बीएसपी की आल-इण्डिया की बैठक में कल श्री आकाश आनन्द को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर श्री अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, जिसका उसे पश्चताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त
यह भी पढ़ें.. BSP में घमासान, ससुर के कारण गई आकाश आनंद की कुर्सी? मायावती ने पार्टी से किया बाहर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.