वाशिंगटन : जी-7 समूह देशों के शीर्ष वित्तीय अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि वे कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक विकास पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव को रोकने के लिए ‘सभी उचित नीतिगत उपाय’ करने को तैयार हैं. जी-7 का यह बयान पिछले हफ्ते दुनिया भर के शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के बाद आया है. जी-7 सदस्य देशों के वित्तमंत्रियों और केंद्रीय बैंक के बैंकरों की बैठक के बाद समूह ने कहा कि जी-7 के वित्तमंत्री वायरस के प्रभाव को रोकने और मौजूदा परिस्थितियों में अर्थव्यवस्था की मदद करने के लिए जरूरत पड़ने पर वित्तीय उपाय सहित अन्य कदम उठाने को तैयार हैं.
संबंधित खबर
और खबरें