#Coronavirus के खतरे के खिलाफ सभी नीतिगत कदम उठाने को G-7 तैयार

#Coronavirus का खतरा दुनिया पर इस कदर मंडरा रहा है कि हर देश और हर संस्था अपने-अपने स्तर पर इससे निपटने और इसे निपबटाने के प्रयास में जुटे हैं. अमेरिका में व्हाइट हाउस कोरोना वायरस टास्क फोर्स बनाया गया है, तो जी-7 के सदस्य देश ब्रिटेन, कनाडा, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान इस वायरस के खतरे से निपटने के लिए हरसंभव नीतिगत कदम उठाने को तैयार है.

By KumarVishwat Sen | March 3, 2020 8:51 PM
feature

वाशिंगटन : जी-7 समूह देशों के शीर्ष वित्तीय अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि वे कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक विकास पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव को रोकने के लिए ‘सभी उचित नीतिगत उपाय’ करने को तैयार हैं. जी-7 का यह बयान पिछले हफ्ते दुनिया भर के शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के बाद आया है. जी-7 सदस्य देशों के वित्तमंत्रियों और केंद्रीय बैंक के बैंकरों की बैठक के बाद समूह ने कहा कि जी-7 के वित्तमंत्री वायरस के प्रभाव को रोकने और मौजूदा परिस्थितियों में अर्थव्यवस्था की मदद करने के लिए जरूरत पड़ने पर वित्तीय उपाय सहित अन्य कदम उठाने को तैयार हैं.

समूह ने कहा, ‘जी-7 के केंद्रीय बैंक अपने वादे को पूरा करना जारी रखेंगे और वित्तीय प्रणाली में लचीला रुख अपना कर मूल्य स्थिरता और आर्थिक वृद्धि में मदद करेंगे.’ हालांकि, दुनिया की सबसे विकसित अर्थव्यवस्थाओं (ब्रिटेन, कनाडा, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान) के अधिकारियों ने किसी विशेष राहत की घोषणा नहीं की. समूह ने कहा, ‘जी-7 के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक के गवर्नर समयबद्ध और प्रभावी उपायों के लिए सहयोग करने को तैयार हैं.’

चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने और शहरों तथा कारखानों में बंदी के बाद दुनिया भर की कंपनियों को इसके प्रभाव से बचाने के लिए सरकारों द्वारा कदम उठाये गये हैं. कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने की आशंका के मद्देनजर पिछले हफ्ते शेयर बाजार में भारी गिरावट आयी थी. हालांकि, इस हफ्ते इसमें सुधार देखा गया, क्योंकि बाजार उम्मीद कर रहा है कि अधिकारी ब्याज दरों में कटौती और आपात वित्त प्रदान करने जैसे कदम उठायेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version