सीएनजी-पीएनजी का डिस्ट्रीब्यूशन करती है अदाणी टोटल गैस
अदाणी टोटल गैस लिमिटेड की ओर से सोमवार को जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि अप्रैल-जून तिमाही के दौरान सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) की बिक्री बढ़ने से उसके लाभ में बढ़ोतरी हुई है. समीक्षा तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 177 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में उसका लाभ 148 करोड़ रुपये रहा था.
9 फीसदी बढ़ी ऑपरेशन से होने वाली आमदनी
वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में अदाणी टोटल गैस की ऑपरेशन से होने वाली आमदनी 9 फीसदी बढ़कर 1,237 करोड़ रुपये हो गई. इस दौरान कंपनी की कर-पूर्व आय (एबिटा) सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 308 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में सीएनजी की बिक्री 20 फीसदी बढ़कर 15.3 करोड़ मानक घन मीटर हो गई. पीएनजी की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 7.7 करोड़ मानक घन मीटर हो गई.
ये भी पढ़ें: PNB के शेयर में जोरदार उछाल, निवेशकों को बना रहा मालामाल
अदाणी टोटल गैस का मार्केट कैप 976.85 अरब रुपये
एक रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई 2024 में अब तक तक अदाणी टोटल गैस लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन लगभग 11.79 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 976.85 अरब रुपये) है. यह बाजार मूल्यांकन कंपनी के सभी बकाया शेयरों की कुल बाजार कीमत है. इसके अलावा, अदाणी टोटल गैस लिमिटेड की कुल संपत्ति मार्च 2024 तक लगभग 0.79 बिलियन डॉलर थी.
ये भी पढ़ें: ITR में खर्च का फर्जी दावा किया तो पड़ेगा भारी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दी हिदायत
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.