दस रुपये का छोटा निवेश आपको दिला सकता है बेहतर रिटर्न, जानें कैसे

आज किया गया छोटा निवेश कल बड़ी कमाई का जरिया बनता है. भारतीय डाक की आरडी (Post Office RD) एक ऐसी ही शॉर्ट टर्म सेविंग स्कीम है (Short term saving Scheme), जो आगे चल कर अच्छा रिटर्न (Return) देती है. पोस्ट ऑफिस के आरडी खाता की खासियत यह है कि यहां पर आप 10 रुपये प्रति महीने की छोटी बचत से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस में आरडी खाता (Post office RD account) कम से कम पांच साल के लिए खोला जाता है.

By Panchayatnama | April 24, 2020 2:25 PM
an image

आज किया गया छोटा निवेश कल बड़ी कमाई का जरिया बनता है. भारतीय डाक की आरडी (Post Office RD) एक ऐसी ही शॉर्ट टर्म सेविंग स्कीम है, जो आगे चल कर अच्छा रिटर्न देती है. पोस्ट ऑफिस के आरडी खाता की खासियत यह है कि यहां पर आप 10 रुपये प्रति महीने की छोटी बचत से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस में आरडी खाता कम से कम पांच साल के लिए खोला जाता है. बैंकों की तुलना में पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम आम लोगों को ज्यादा पसंद आती है क्योंकि इसमें निवेशक को अच्छा इंटरेस्ट रेट मिलता है जिससे मेचुरिटी के वक्त उन्हें ज्यादा लाभ मिलता है.वर्तमान समय में पोस्ट ऑफिस से आरडी खाता के लिए 5.8 फीसदी का ब्याज मिलता है.

इन योजनाओं का लाभ बैंक या पोस्ट ऑफिस की स्कीम से हमें मिल सकता है. आरडी(Recurring Deposit) खाते में पैसा जमा करके बाइक खरीदने, कार खरीदने या कहीं घूमने जाने जैसे सपने को आसानी से पूरा किया जा सकता है. इसमें बस छोटी बचत करनी होती है. बैंकों छह महीने, एक साल, दो साल और तीन साल के लिए आरडी खाता खोलने की सुविधा मिलती है. आरडी खाते की दूसरी खासियत यह है कि जरूरत और कमाई के हिसाब से आप एक से ज्यादा आरडी खाते भी खुलवा सकते हैं. छोटे बच्चे के नाम भी आरडी खाता खुलवा सकते हैं.

Also Read: सावधान! कहीं आपको भी तो नहीं आ रहे हैं इन नंबरों से फ्रॉड कॉल, एसबीआई ने जारी किया अलर्ट

इन योजनाओं का लाभ बैंक या पोस्ट ऑफिस की स्कीम से हमें मिल सकता है. आरडी(Recurring Deposit) खाते में पैसा जमा करके बाइक खरीदने, कार खरीदने या कहीं घूमने जाने जैसे सपने को आसानी से पूरा किया जा सकता है. इसमें बस छोटी बचत करनी होती है. बैंकों छह महीने, एक साल, दो साल और तीन साल के लिए आरडी खाता खोलने की सुविधा मिलती है. आरडी खाते की दूसरी खासियत यह है कि जरूरत और कमाई के हिसाब से आप एक से ज्यादा आरडी खाते भी खुलवा सकते हैं. छोटे बच्चे के नाम भी आरडी खाता खुलवा सकते हैं.

आरडी खोलने से पहले यह सुनिश्चित करने कर लेना चाहिए की उन्हें कम से कम पांच वर्ष के लिए पैसे जमा करने होंगे. अगर आप तय रकम, तय समय के भीतर आरडी खाते में जमा नहीं करते हैं उस पर आपको पेनल्टी भरनी पड़ेगा. लगातार चार किस्तें जमा नहीं करने पर खाता बंद कर दिया जाता है. हालांकि, खाता बंद होने के बाद भी अगले दो महीनों तक उसे फिर से शुरू करवाया जा सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version