Gold Loan: गोल्ड लोन के लिए अब नहीं लगाना पड़ेगा बैंक का चक्कर, UPI से हो जाएगा काम

Gold Loan: अब गोल्ड लोन और एफडी की राशि निकालने के लिए बैंक नहीं जाना पड़ेगा. एनपीसीआई ने नया नियम लागू करते हुए 1 सितंबर 2025 से यूपीआई के जरिए लोन अकाउंट को लिंक करने और सीधे पेमेंट की सुविधा शुरू की है. इससे यूजर्स गोल्ड, पर्सनल और बिजनेस लोन का भुगतान पेटीएम, फोनपे जैसे यूपीआई ऐप से कर सकेंगे. नए नियम छोटे कारोबारियों के लिए बेहद फायदेमंद हैं और डिजिटल पेमेंट को और सरल बनाएंगे.

By KumarVishwat Sen | July 22, 2025 8:17 PM
an image

Gold Loan: गोल्ड लोन लेने वालों के लिए एक खुशखबरी है. अब उन्हें गोल्ड लोन लेने और फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) का पैसा निकालने के लिए बैंकों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब वे यूपीआई के जरिए भी डिजिटली गोल्ड लोन ले सकते हैं और एफडी के पैसों की निकासी भी कर सकते हैं. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने यूपीआई से पेमेंट को लेकर बड़ा बदलाव किया है. अब यूजर्स गोल्ड लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन और फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की रकम भी सीधे यूपीआई से भेज या निकाल सकेंगे. 1 सितंबर 2025 से यह सुविधा सभी को उपलब्ध होगी.

लोन अकाउंट भी हो सकेंगे यूपीआई से लिंक

नए नियमों के तहत अब केवल सेविंग्स और ओवरड्राफ्ट अकाउंट ही नहीं, बल्कि लोन अकाउंट भी यूपीआई से लिंक किए जा सकेंगे. इससे यूजर्स पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसे ऐप्स से क्रेडिट कार्ड बिल से लेकर लोन का भुगतान तक कर सकेंगे.

आसान और सुरक्षित पेमेंट सिस्टम

एनपीसीआई का उद्देश्य पेमेंट सिस्टम को अधिक सरल और सुरक्षित बनाना है. फिलहाल यूपीआई में पी2एम (पर्सन टू मर्चेंट) ट्रांजेक्शन की सुविधा है, लेकिन नए नियम के बाद पी2पी (पर्सन टू पर्सन) और पी2पीएम (पर्सन टू पर्सन मर्चेंट) दोनों संभव होंगे. इसके साथ ही, अब ग्राहक कैश भी निकाल सकेंगे.

लिमिट और शर्तें भी लागू

नए बदलाव के साथ कुछ लिमिट भी तय की गई हैं. इसमें एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये तक का ट्रांजेक्शन, 10,000 रुपये तक कैश विड्रॉल की डेली लिमिट और पी2पी ट्रांजेक्शन की डेली लिमिट को शामिल किया गया है. बैंकों को यह तय करने का अधिकार होगा कि किस लोन के पैसे का इस्तेमाल कहां किया जा सकता है. इनमें हॉस्पिटल बिल, स्कूल फीस आदि शामिल किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: फ्रॉड के शिकार ग्राहकों की शिकायत नहीं सुनते बैंकों के कर्मचारी, आरबीआई ने संवेदनहीनता पर जताई चिंता

छोटे व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदा

एनपीसीआई की ओर से यूपीआई में दी जाने वाली यह सुविधा खासतौर पर छोटे कारोबारियों के लिए फायदेमंद होगी. अब उन्हें 2–3 लाख रुपये तक के लोन के लिए बार-बार बैंक नहीं जाना पड़ेगा. वे सीधे अपने यूपीआई ऐप से भुगतान कर सकेंगे, जिससे समय और मेहनत दोनों की बचत होगी.

इसे भी पढ़ें: Exclusive Interview: यशवंत सिन्हा ने सरकारी नौकरी छोड़ क्यों थामा राजनीति का हाथ? पढ़ें विशेष बातचीत की दूसरी कड़ी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version