Gold Price Today: 84,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है सोना, जानें आज की कीमत

Gold Price Today: त्योहार के सीजन में सोने का भाव तेज हो सकता है. बाजार के जानकारों की मानें तो साल के अंत तक इसका भाव 84,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जाने की उम्मीद है.

By Amitabh Kumar | September 25, 2024 5:03 AM
feature

Gold Price Today: यदि आपके घर इस साल के अंत तक शादी है और आप सोने के गहने खरीदने की सोच रहे हैं, तो खबर आपके काम की है. जी हां…सोने के भाव में अभी और तेजी आने वाली है. दरअसल, मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत में तेजी नजर आई. पीला धातु 149 रुपये की तेजी के साथ 74,444 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 149 रुपये यानी 0.2 प्रतिशत की तेजी के साथ 74,444 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. इसमें 9,904 लॉट का कारोबार हुआ.

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,652.90 डॉलर प्रति औंस हो गया. त्योहार के सीजन में सोने की मांग बढ़ने की वजह से इसके भाव में तेजी नजर आ सकती है.

कहां तक जा सकी है सोने की कीमत

यूएस फेड के ब्याज दरों में 50 बीपीएस की कटौती हुई. इसके बाद से सोने की कीमत में 1,200 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली है. वहीं, चांदी की कीमत में 1,700 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है. दुनियाभर में जियोपॉलिटिकल तनाव बढ़ने से सोने की कीमत में तेजी वर्तमान में आ रही है. बाजार के जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में भी सोने की कीमत में तेजी जारी रह सकती है. साल के अंत तक इसका भाव 84,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जाने की उम्मीद है.

Read Also : Gold Rate Today: सोना ऑल टाइम हुआ महंगा, खरीदने से पहले जान लें ताजा रेट

ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सोना

विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव मंगलवार को 76,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा. बाजार सूत्रों के अनुसार, सोमवार को सोना छह महीने के अंतराल के बाद 76,950 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था. पीली धातु ने इससे पहले इस साल 22 मार्च को 76,950 रुपये का रिकॉर्ड स्तर छुआ था. औद्योगिक उपभोक्ताओं की ताजा मांग की वजह से चांदी भी मजबूत होकर 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 76,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा.
(इनपुट पीटीआई)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version