डॉलर की नरमी से सोने में तेजी, चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज ताजा भाव

Gold Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 550 रुपये महंगा होकर 97,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 400 रुपये घटकर 96,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. डॉलर की कमजोरी और एफओएमसी बैठक से पहले बाजार में सतर्कता का माहौल बना है.

By KumarVishwat Sen | May 6, 2025 6:06 AM
an image

Gold Price Today: वैश्विक बाजारों में डॉलर की कमजोरी का असर अब सोने की कीमतों पर साफ दिखने लगा है. सप्ताह की शुरुआत में ही सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में बड़ी तेजी देखी गई. वहीं चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है.

सोने के दाम में 550 रुपये की बढ़ोतरी

सोने की कीमत 550 रुपये की बढ़त के साथ 97,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जो अब तक का एक अहम स्तर है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9% शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को 96,800 रुपये पर बंद हुआ था. 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 550 रुपये बढ़कर 96,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि पिछला भाव 96,350 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

चांदी की कीमत में आई गिरावट

सोने की चमक के उलट, चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को चांदी 400 रुपये टूटकर 96,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. शुक्रवार को चांदी का भाव 97,100 रुपये प्रति किलोग्राम था. इससे स्पष्ट है कि निवेशक फिलहाल सोने को ज्यादा सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाजिर सोने की कीमत 46.34 डॉलर बढ़कर 3,286.83 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. वहीं, चांदी की हाजिर कीमत 1.24% की बढ़ोतरी के साथ 32.41 डॉलर प्रति औंस रही. वैश्विक बाजारों में डॉलर की कमजोरी के चलते निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ा है.

एफओएमसी बैठक से पहले सतर्कता

कोटक सिक्योरिटीज के एवीपी-जिंस शोध कायनात चैनवाला के मुताबिक, फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक से पहले डॉलर कमजोर हुआ है, जिससे सोने की कीमत को समर्थन मिला. साथ ही बाजार की नजर फेड चेयरमैन जेरोम पावेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी है.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को लगेगा एक और झटका, भारत ने इटली से की फंडिंग में कटौती की मांग

निवेशकों के लिए संकेत

यदि फेड के रुख में नरमी रहती है, तो सोने की कीमतों में और तेजी देखी जा सकती है. हालांकि, चांदी की मांग में अस्थायी कमी देखी जा रही है, लेकिन लंबी अवधि में यह भी निवेशकों के लिए लाभदायक हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: भारत ने 6 महीने में बढ़ाया 25 टन सोना, पाकिस्तान के पास कितना?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version