सोने की कीमत 600 रुपये गिरी
अखिल भारतीय सर्राफा संघ (आईबीजेए) के अनुसार, शुक्रवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना 600 रुपये घटकर 99,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को यह 99,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना 500 रुपये घटकर 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया, जो पहले 99,000 रुपये था.
चांदी भी गिरकर 1,04,800 रुपये पर आई
चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को चांदी 1,000 रुपये सस्ती होकर 1,04,800 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर आ गई. पिछली बंद कीमत 1,05,800 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी. इस गिरावट से उन ग्राहकों को राहत मिल सकती है, जो निवेश या आभूषण खरीदने की योजना बना रहे हैं.
अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का असर
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने बताया कि सोने की कीमतों में गिरावट की मुख्य वजह अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड में मजबूती रही. अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों के बेहतर रहने से फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम हो गई है, जिससे सोना दबाव में आ गया.
इसे भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, यूनिफाइड पेंशन स्कीम में शामिल लोगों को मिलेगा टैक्स बेनिफिट
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हल्का उछाल
हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोने की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. सोना 3,334.45 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया. विश्लेषकों का कहना है कि आगामी अमेरिकी पीसीई मुद्रास्फीति रिपोर्ट से पहले कीमतों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
इसे भी पढ़ें: टाटा की ट्रेंट पर दांव लगाने का सही है समय, मिल सकता है शानदार रिटर्न
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.