Gold Price: सोने की कीमत 1 लाख रुपये के पार, बाजार में हलचल

Gold Price: सोने की कीमत ने लंबी छलांग लगाई है. प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 1 लाख रुपये के पार पहुंच चुका है. सोने के वायदा भाव में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में मंगलवार को तेजी जारी रही. सुरक्षित निवेश की निरंतर मांग के चलते यह 2048 रुपये की तेजी के साथ 100000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया.

By ArbindKumar Mishra | April 22, 2025 2:51 PM
an image

Gold Price: सोने की कीमत 2048 रुपये यानी 2.1 प्रतिशत उछलकर 100000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया है. सोना 1,838 रुपये यानी 1.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 99,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही था, जिसमें 2,492 लॉट के लिए ओपन इंटरेस्ट था. इसके अलावा, एमसीएक्स पर अक्टूबर अनुबंध 2,016 रुपये यानी 2.04 प्रतिशत उछलकर 100500 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. इस बीच, सबसे अधिक कारोबार वाला जून अनुबंध 2,079 रुपये यानी 2.14 प्रतिशत बढ़कर 99,358 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में क्या है सोने का भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना वायदा 83.76 डॉलर प्रति औंस या 2.44 प्रतिशत उछलकर 3,509.06 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. बाद में यह रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया और 65.95 डॉलर या 1.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,491.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.

सोने की कीमत में उछाल की क्या है वजह?

सोने की कीमत में उछाल पर विश्लेषकों ने कहा, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व में सुधार की योजना का खुलासा करने के बाद अमेरिकी मौद्रिक नीति को लेकर चिंताओं के कारण सोने में उछाल आया. वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंकाओं के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फेडरल रिजर्व में सुधार की योजना के संकेत दिए जाने के बाद निवेशकों ने सुरक्षित निवेश की ओर रुख किया. सोमवार को ट्रंप ने फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में कटौती करने के अपने आह्वान को दोहराते हुए कहा कि अगर फेडरल रिजर्व तुरंत ब्याज दरों में कटौती नहीं करता है तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था धीमी हो सकती है.

रांची में सोने का भाव – 22 कैरेट का रेट 90,670
अहमदाबाद – 22 कैरेट का रेट 90,830
बेंगलुरु – 22 कैरेट का रेट 90,720
चेन्नई – 22 कैरेट का रेट 90,920
दिल्ली – 22 कैरेट का रेट 90,490
हैदराबाद – 22 कैरेट का रेट 90,790
कोलकाता – 22 कैरेट का रेट 90,530
मुंबई – 22 कैरेट का रेट 90,650
पुणे – 22 कैरेट का रेट 90,650
सूरत – 22 कैरेट का रेट 90,770

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version