Gold Price: सोना खरीदने का बेहतरीन मौका, क्या है आज का ताजा भाव

Gold Price: वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,334.70 डॉलर प्रति औंस रह गया.

By KumarVishwat Sen | July 2, 2024 9:42 AM
an image

Gold Price Todays: बहुमूल्य पीली धातु सोना (Gold) में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है. फिलहाल, इसकी कीमतों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सोमवार को सोना 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रहा, जबकि चांदी की कीमत में 200 रुपये की तेजी आई. चांदी की कीमत 200 रुपये की तेजी के साथ 90,300 रुपये प्रति किलो पर रह गई, जो पहले 90,100 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या है Gold की कीमत

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट वाले हाजिर सोने की कीमतें 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही. यह पिछले बंद भाव के बराबर है. अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,327 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से एक डॉलर की मामूली तेज है. चांदी की कीमत भी मामूली तेजी के साथ 29.15 डॉलर प्रति औंस हो गई. पिछले सत्र में यह 29.13 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी. विशेषज्ञों ने कहा कि इसके अलावा, वैश्विक स्तर पर जारी तनाव और फ्रांस के संसदीय चुनावों के पहले दौर के बाद अनिश्चितता से सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्तियों को बढ़ावा मिल सकता है और अमेरिकी डॉलर में गिरावट आ सकती है.

वायदा बाजार में Gold सस्ता

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटा दिया, जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 12 रुपये की गिरावट के साथ 71,570 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 12 रुपये यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,570 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 14,094 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,334.70 डॉलर प्रति औंस रह गया.

और पढ़ें: सात साल के जीएसटी ने कर दिया कमाल, 95.58 लाख करोड़ रुपये से खजाना मालामाल

वायदा कारोबार में Silver सस्ती

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से सौदों का आकार घटा देने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 164 रुपये की गिरावट के साथ 89,376 रुपये प्रति किग्रा रह गया. एमसीएक्स में चांदी के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 164 रुपये यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89,376 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 21,984 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.61 प्रतिशत की हानि के साथ 29.38 डॉलर प्रति औंस रह गई.

और पढ़ें: जान लें जरूरी खबर, जुलाई में कितने रहेगा Bank Holiday

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version