Bharat Band के दिन सोना चांदी हुआ सस्ता या महंगा, जानिए भारत के हर शहर के रेट एक ही जगह

Bharat Band: सोना चांदी के दाम में अक्सरबदलाव देखने को मिलता रहता है, लेकिन आज भारत बंद के मौके पर कुछ ज्यादा ही बदलाव देखने को मिल रहा है या कोई असर नहीं हुआ है इस आर्टिकल में जानिए.

By Shailly Arya | July 9, 2025 11:07 AM
an image

Bharat Band: सोने चांदी के रेट में पिछले कुछ दिनों से गिरावट दर्ज हो रही थी, लेकिन आज कीमतों में उछाल आया है. आज 09 जुलाई 2025 को 24 कैरेट सोने के दाम 98,850 रुपये /10 ग्राम हो गया है, कल 08 जुलाई 2025 को 98,280 रुपये / 10 ग्राम था. आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 90,610 रुपये और 18 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 74,140 रुपये है. चांदी के दाम 1,09,890 रुपये प्रति किलो है.

झारखंड में सोना चांदी की कीमत

झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 92,400 रुपये और 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का रेट 97,020 रुपये है. चांदी 1,20,000 रुपये प्रति किलो है.

शहर22 कैरेट सोने का रेट24 कैरेट सोने का रेटचांदी
रांची92,400 रुपये प्रति 10 ग्राम97,020 रुपये प्रति 10 ग्राम1,20,000 रुपये प्रति किलो
बोकारो92,200 रुपये प्रति 10 ग्राम97,000 रुपये प्रति 10 ग्राम1,08,000 रुपये प्रति किलो 
जमशेदपुर90,600 रुपये98,910 रुपये108,170 रुपये प्रति किलो
देवघर88,587 रुपये प्रति 10 ग्राम96,640 रुपये प्रति 10 ग्राम107,950 रुपये प्रति किलो

जानिए भारत के हर शहर के 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट सोने का रेट

  • दिल्ली में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 99,000 रुपये, 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम का रेट 90,760 रुपये और 18 कैरेट प्रति 10 ग्राम का 74,260 रुपये है.
  • मुंबई में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 98,850 रुपये , 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम का रेट 90,610 रुपये और 18 कैरेट प्रति 10 ग्राम का 74,140 रुपये है.
  • चेन्नई में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 98,850 रुपये,22 कैरेट प्रति 10 ग्राम का रेट 90,610 रुपये और 18 कैरेट प्रति 10 ग्राम का 74,760 रुपये है.
  • कोलकाता में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 98,850 रुपये , 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम का रेट 90,610 रुपये और 18 कैरेट प्रति 10 ग्राम का 74,140 रुपये है.
  • बेंगलुरु में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 98,850 रुपये, 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम का रेट 90,610 रुपये और 18 कैरेट प्रति 10 ग्राम का 74,140 रुपये है.
  • चंडीगढ़ में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 99,000 रुपये, 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम का रेट 90,760 रुपये और 18 कैरेट प्रति 10 ग्राम का 74,260 रुपये है.
  • आगरा में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 99,000 रुपये, 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम का रेट 90,760 रुपये और 18 कैरेट प्रति 10 ग्राम का 74,260 रुपये है.
  • हैदराबाद में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 98,850 रुपये, 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम का रेट 90,610 रुपये और 18 कैरेट प्रति 10 ग्राम का 74,140 रुपये है.
  • अहमदाबाद में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 98,900 रुपये, 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम का रेट 90,660 रुपये और 18 कैरेट प्रति 10 ग्राम का 74,180 रुपये है.
  • भोपाल में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 98,900 रुपये, 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम का रेट 90,660 रुपये और 18 कैरेट प्रति 10 ग्राम का 74,180 रुपये है.

Also Read: PF Balance: PF बैलेंस चेक करना चाहते हैं ? लेकिन UAN नंबर एक्टिवेट नहीं है, जानिए कैसे करें 1 मिनट में UAN एक्टिवेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version