सोना चांदी के भाव 03 जुलाई 2025, रांची से दिल्ली तक क्या चल रहा है रेट, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

Gold Silver Price: सोना चांदी के दाम में उतार चढ़ाव होता ही रहता है. आपके अपने शहर रांची से लेकर दिल्ली तक में आज क्या रेट चल रहा है इस आर्टिकल में जानिए. हम आपको हर शहर के 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट सोने का रेट बता रहे है.

By Shailly Arya | July 3, 2025 9:16 AM
an image

Gold Silver Price: आज 24 कैरेट सोने का रेट 98,900 रुपये /10 ग्राम हो गया है. जो कल 98,410 रुपये / 10 ग्राम थे. आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 90,660 रुपये और 18 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 74,180 रुपये हो गई है. आज चांदी का रेट 1,09,900 रुपये प्रति किलो हो गई है, कल ये 1,10,100 रुपये प्रति किलो थी.

झारखंड में सोना चांदी की कीमत

झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 92,450 रुपये और 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत भाव 97,070 रुपये है. जबकि चांदी 1,20,000 रुपये प्रति किलो है.

शहर24 कैरेट सोने का रेट22 कैरेट सोने का रेटचांदी
रांची97,070 रुपये92,450 रुपये1,20,000 रुपये प्रति किलो
बोकारो97,000 रुपये92,220 रुपये1,08,000 रुपये प्रति किलो
जमशेदपुर98,960 रुपये 90,650 रुपये107,430 रुपये प्रति किलो
देवघर97,560 रुपये89,430 रुपये107,430 रुपये प्रति किलो

UP में सोना चांदी की कीमत

यूपी के वाराणसी में 3 जुलाई को सोना 490 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो गया है. 3 जुलाई को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 99040 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, कल 2 जुलाई को इसका भाव 98550 रुपये था. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत में 550 रुपये की तेजी के बाद 90800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, इसके पहले इसका भाव 90350 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 18 कैरेट सोने की कीमत 360 रुपये उछलकर 74290 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, 2 जुलाई को इसका भाव 73930 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी का भाव 1,10,000 रुपये प्रति किलो रहा.

जानिए 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट सोने का रेट

शहर24 कैरेट सोने का रेट22 कैरेट सोने का रेट18 कैरेट सोने का रेट
दिल्ली99,050 रुपये90,810 रुपये74,300 रुपये
मुंबई99,050 रुपये90,660 रुपये74,180 रुपये
चेन्नई98,900 रुपये90,660 रुपये74,810 रुपये
कोलकाता98,900 रुपये90,660 रुपये74,180 रुपये
बेंगलुरु98,900 रुपये90,660 रुपये74,180 रुपये
चंडीगढ़99,050 रुपये99,050 रुपये74,300 रुपये
आगरा99,050 रुपये90,810 रुपये74,300 रुपये
हैदराबाद98,900 रुपये90,660 रुपये74,180 रुपये
अहमदाबाद98,950 रुपये90,710 रुपये74,220 रुपये
भोपाल98,950 रुपये90,710 रुपये74,220 रुपये

Also Read: आम आदमी को मिलेगी राहत! कपड़ा, मोबाइल से लेकर डेयरी प्रोडक्ट्स तक सब होगा सस्ता

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version