Gold-Silver Price: सोना चांदी के भाव 12 जून 2025, जानिए दिल्ली से लेकर मुंबई तक के रेट

Gold-Silver Price: सोना चांदी के दाम में लगातार बदलाव जारी है. इस आर्टिकल में जानते है आपके शहर में आज 06 जून को क्या रेट चल रहे है.

By Abhishek Pandey | June 12, 2025 8:42 AM
an image

Gold-Silver Price: सोना चांदी की कीमत में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 98,470 रुपये है और 22 कैरेट सोने के दाम 90,200 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

झारखंड, बिहार और यूपी में सोना चांदी का रेट

बिहार की राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में चांदी 111000 और सोना 100000 रुपए से ऊपर बिक रहा है. रांची में 22 कैरेट सोना 91,250 रुपये और 24 कैरेट सोना 95,810 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं चांदी 1,19,000 रुपये प्रति किलो है. वाराणसी के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 820 रुपये बढ़कर 98550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. इससे पहले 97730 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. 22 कैरेट सोने की कीमत आज 750 रुपये बढ़कर 90350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. इससे पहले रेट 89600 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली से लेकर मुंबई तक के सोना के रेट

शहर24 कैरेट (₹)22 कैरेट (₹)18 कैरेट (₹)
चेन्नई9,8419,0217,416
मुंबई9,8419,0217,381
दिल्ली9,8569,0367,394
कोलकाता9,8419,0217,381
बेंगलुरु9,8419,0217,381
हैदराबाद9,8419,0217,381
केरल9,8419,0217,381
पुणे9,8419,0217,381
बड़ोदरा9,8469,0267,385
अहमदाबाद9,8469,0267,385

Also Read: UPI पर चार्ज लगेगा या नहीं? 3000 पार वाले पेमेंट पर सरकार ने खुद दिया जवाब

रिपोर्ट: शैली आर्या

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version