इमरजेंसी की वर्षगांठ पर बिहार में सोना हुआ सस्ता, तो देश के बाकी शहरों में क्या हैं भाव?

Gold Silver Price: आज देश में आपातकाल के 50 साल पूरे हो गए है. इसके साथ ही बिहार में सोना के रेट गिर गए है. ऐसे में आइयें इस आर्टिकल में जानते है देश के हर शहर में क्या रेट चल रहा है.

By Shailly Arya | June 25, 2025 9:49 AM
an image

Gold Silver Price: सोना चांदी के दाम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. भारत में आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट 97,230 रुपए प्रति 10 ग्राम है, इससे पहले 98,400 रुपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि भारत में चांदी का रेट आज 105,390 रुपए प्रति 1 किलो है, इससे पहले रेट 106,710 रुपए/किलो था.

पटना में सोना चांदी की कीमत

पटना के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 1100 रुपये की गिरावट देखी गई है. 24 कैरेट सोना 98400 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. जबकि चांदी की कीमत स्थिर है.

पटना ज्वेलरी बाजार में 24 कैरेट सोना 99500 रुपये से घटकर 98400 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. जीएसटी जोड़ने के बाद इसकी कीमत 101352 रुपये हो जाती है. जबकि बिना जीएसटी के 22 कैरेट सोना 91500 रुपये और 18 कैरेट सोना 74800 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. चांदी 107000 रुपये प्रति किलो बिक रही है, जीएसटी जोड़ने पर 110210 रुपये हो जाएगी.

UP में सोना चांदी की कीमत

यूपी के लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, अयोध्या, गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, आगरा के सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोने की कीमत ₹97,180 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं 22 कैरेट सोना ₹92,550 है. जबकि, चांदी आज ₹1,20,000 प्रति किलोग्राम है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 1470 रुपये की कमी का बाद 99370 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इससे पहले 24 जून को इसका रेट 100840 रुपये प्रति 10 ग्राम था. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 1350 रुपये के कमी के बाद 91100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इससे पहले दाम 92450 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

जयपुर में सोना चांदी की कीमत

जयपुर सर्राफा मार्केट में आज सोने के भाव में 1300 रुपए की भारी गिरावट दर्ज की गई है, अब इसके भाव 100,200 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए है. चांदी की बात करें तो पिछले कई दिनों से इसके भावों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कल भी इसमें 300 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी, लेकिन आज इसमें गिरावट है. चांदी में आज 800 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है, अब इसके भाव 10,9000 रुपए प्रति किलो हो गए है.

जानिए अपने शहर के 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट के रेट

शहर24 कैरेट सोने का रेट22 कैरेट सोने का रेट18 कैरेट सोने का रेट
दिल्ली99,360 रुपये91,090 रुपये74,530 रुपये
मुंबई99,210 रुपये90,940 रुपये74,410 रुपये
चेन्नई99,210 रुपये90,940 रुपये74,410 रुपये
कोलकाता99,210 रुपये90,940 रुपये74,410 रुपये
बेंगलुरु99,210 रुपये90,940 रुपये74,410 रुपये
चंडीगढ़99,360 रुपये91,090 रुपये74,530 रुपये
अमरावती99,210 रुपये90,940 रुपये74,410 रुपये
हैदराबाद99,210 रुपये90,940 रुपये74,410 रुपये
अहमदाबाद99,260 रुपये90,990 रुपये74,450 रुपये
भोपाल99,260 रुपये90,990 रुपये74,450 रुपये

Also Read: बाजार खुलते ही इन शेयरों पर रखें नजर, दे सकता है जबरदस्त फायदा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version