डाकघर की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना: इसी कड़ी में डाकघर की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए ब्याज दरों में सरकार ने 20 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है. यानी पहले इस योजना के तहत 7.4 फीसदी ब्याज मिलता था. लेकिन अब इसमें 20 बेसिक प्वाइंट का इजाफा कर दिया है जिसके बाद इस योजना में अब ब्याज दर बढ़कर 7.6 हो गया है. वहीं, वित्त मंत्रालय ने इस बढोतरी को लेकर कहा है कि यह वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए की गई है.
योजना की खासियत: डाकघर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस योजना के तहत आप जिस दिन से जमा शुरू करते हैं, उसके तीन महीने बाद आपको रिटर्न मिलने लगता है. वहीं, ब्याज की रकम निवेशक के खाते में ऑटो क्रेडिट हो जाती है. इस योजना में कम से कम एक हजार रुपये से लेकर अधिकतम 15 लाख रुपये जमा किये जा सकते हैं. इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 सालों की है, जिसे बढ़ाकर 8 साल किया जा सकता है.
योजना के तहत कौन खोल सकता है खाता: इस योजना में 60 साल से अधिक आयु का व्यक्ति खाता खोल सकता है. वहीं 55 साल से अधिक और 60 साल से कम आयु के सेवानिवृत्त सिविल कर्मचारी इस शर्त के अधीन की सेवानिवृत्ति के लाभ की प्राप्ति के 1 महीने के भीतर निवेश कर सकते हैं, खाता खोल सकते हैं. वहीं, खाता व्यक्तिगत क्षमता के रूप में या सिर्फ पति या पत्नी के साथ खोला जा सकता है. एक संयुक्त खाते में जमा की पूरी राशि सिर्फ पहले खाताधारक को ही देय होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.