GST Council: 55वीं जीएसटी काउंसिल मीटिंग आज, जानें कौन-से सामान होंगे सस्ते और किन पर बढ़ेगा टैक्स

GST Council: जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक आज, 21 दिसंबर को राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित होने जा रही है

By Abhishek Pandey | December 21, 2024 8:59 AM
an image

GST Council: जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक आज, 21 दिसंबर को राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित होने जा रही है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इनमें बीमा प्रीमियम पर कर दरें घटाने जूते और कपड़ों पर टैक्स बढ़ाने और अहितकर वस्तुओं के लिए अलग से 35% जीएसटी दर तय करने जैसे प्रस्ताव शामिल हैं.

बीमा प्रीमियम पर GST में कटौती की संभावना

बैठक के दौरान हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी कम करने पर विचार किया जा सकता है. एक मंत्री समूह ने टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी से छूट देने का सुझाव दिया है. इसके अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों के लिए ₹5 लाख तक के कवरेज वाले हेल्थ इंश्योरेंस पर भी जीएसटी छूट का प्रस्ताव रखा गया है.

पुरानी गाड़ियों पर GST दर में बढ़ोतरी

सूत्रों के अनुसार फिटमेंट कमेटी ने पुरानी इलेक्ट्रिक गाड़ियों और छोटे पेट्रोल-डीजल वाहनों पर जीएसटी दर 12% से बढ़ाकर 18% करने की सिफारिश की है. इस बदलाव से पुरानी छोटी कारों और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर टैक्स दर बड़ी गाड़ियों के बराबर हो सकती है.

कपड़ों और जूतों पर टैक्स में बदलाव का प्रस्ताव

मंत्रियों के समूह ने कपड़ों और जूतों पर जीएसटी दरों को लेकर नए सुझाव दिए हैं. प्रस्ताव के अनुसार:

संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version