GST दरों में और होगी कटौती! वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान

GST: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी दरों में कटौती करने का संकेत दिया है. अगर जीएसटी दरों और स्लैब को सरल बनाया जाता है, तो इससे उद्योगों और आम जनता दोनों को राहत मिलेगी. सरकार इस बदलाव को जल्द लागू कर सकती है, जिससे भारतीय बाजार को मजबूती मिलेगी.

By KumarVishwat Sen | March 8, 2025 10:44 PM
an image

GST Rate Cut: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संकेत दिया है कि जीएसटी दरों और स्लैब में कटौती का काम लगभग अंतिम चरण में पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि राजस्व तटस्थ दर (RNR), जो 2017 में 15.8% थी, 2023 में घटकर 11.4% हो गई है और इसे और कम किया जाएगा.

GST दरों में जल्द होगी कटौती

  • वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी दरों और स्लैब को सरल बनाने का काम अंतिम चरण में है.
  • सरकार GST कलेक्शन को स्थिर रखते हुए करदाताओं को राहत देने पर विचार कर रही है.
  • सितंबर 2021 में बनाए गए मंत्रियों के समूह (GoM) ने स्लैब सुधार पर रिपोर्ट तैयार की थी.
  • निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगली जीएसटी काउंसिल बैठक में अंतिम फैसला लिया जा सकता है.

GST दरों में कटौती से किसे मिलेगा फायदा?

  • उद्योगों और व्यापारियों को कर सरलीकरण से राहत मिलेगी.
  • उपभोक्ताओं को कम टैक्स के कारण सस्ती सेवाएं और उत्पाद मिल सकते हैं.
  • स्टार्टअप्स और MSMEs को टैक्स बोझ में कमी से फायदा होगा.

GST में संभावित बदलाव

  • स्लैब की संख्या हो सकती है कम, जो फिलहाल 5%, 12%, 18%, और 28% है.
  • आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कटौती संभव
  • छोटे व्यापारियों को राहत देने के लिए सीमा बढ़ाने पर विचार

इसे भी पढ़ें: 2014 के बाद भारत में क्या हुआ? क्या कभी चीन से आगे था भारत? पेश है हरिवंश के साथ एक्सक्लूविस इंटरव्यू की दूसरी कड़ी

शेयर बाजार और अर्थव्यवस्था पर असर

सीतारमण ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव सामान्य है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार बैंकों में खुदरा निवेश बढ़ाने और आर्थिक स्थिरता बनाए रखने पर काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें: कहां छुपा है भारत की समृद्धि का राज? जानना है तो पढ़ें और देखें राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version