GST Tax Slabs: GST में बड़ी राहत की खबर सामने आ रहा है. चर्चा ऐसी है कि सरकार GST स्लैब में कुछ बदलाव कर सकती है. अगर ऐसा होता है आम आदमी को राहत मिल सकती है.
प्रस्ताव तो ये दिया गया है कि GST को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया जाए और 12 प्रतिशत के GST स्लैब को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाए.
क्या क्या होगा सस्ता
आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली ज्यादातर चीजें 12 प्रतिशत GST स्लैब में आती है. जिसमें कपड़े, मोबाइल फोन से लेकर साबुन, टूथपेस्ट, टॉफी, जूते समेत डेयरी प्रोडक्ट्स जैसी कई चीजें शामिल हैं, जो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में हर दिन यूज होती है.
अगर सरकार 12 प्रतिशत GST स्लैब को खत्म करती है, तो रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजें सस्ती हो जाएंगी, जिससे आम आदमी को काफी राहत मिल जाएगी. हालांकि बता दें कि अभी तक सरकार का ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.
कब होगा फैसला
रिपोर्टस के मुताबक, 12 प्रतिशत GST स्लैब को खत्म करने का निर्णय आने वाले दिनों में होने वाली GST परिषद की 56वीं बैठक में लिया जा सकता है.
GST क्या है
GST यानी वस्तु एवं सेवा कर, GST भारत का एक तरह का टैक्स सिस्टम है, जो देश में बिकने वाली विभिन्न चीजों और सेवाओं पर लगाया जाता है. Goods and Services Taxes को सरकार द्वारा साल 2017 में लाया गया था.
Also Read: ऐसा ही चलता रहा तो, दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर ब्रिटेन पूरा खाली हो जाएगा, जानिए क्यों अमीर लोग खाली कर रहे है देश
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.