इंतजार खत्म! एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज ला रही 12,500 करोड़ का आईपीओ

IPO: एचडीएफसी बैंक की अनुषंगी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का 12,500 करोड़ रुपये का आईपीओ 25 जून 2025 को खुलेगा और 27 जून को बंद होगा. इसमें 2,500 करोड़ रुपये का नया निर्गम और 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है. एंकर निवेशक 24 जून को बोली लगाएंगे. आईपीओ से प्राप्त राशि टियर-1 पूंजी को मजबूत करने में इस्तेमाल होगी. यह लिस्टिंग आरबीआई के निर्देश के अनुसार हो रही है, जिसमें ऊपरी एनबीएफसी को शेयर बाजार में लाना अनिवार्य किया गया है.

By KumarVishwat Sen | June 19, 2025 8:28 PM
an image

IPO: आईपीओ में निवेश करने वाले लोगों का इंतजार खत्म हो गया है. एचडीएफसी बैंक की सहायक कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज अपना 12,500 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने जा रही है. इस आईपीओ का इश्यू 25 जून 2025 को जारी किया जाएगा. यह आईपीओ 27 जून तक खुला रहेगा, जबकि एंकर निवेशकों को एक दिन पहले यानी 24 जून को बोली लगाने का अवसर मिलेगा.

नए शेयर और ओएफएस का मिश्रण होगा आईपीओ

कंपनी की ओर से दाखिल दस्तावेजों में कहा गया है कि इस आईपीओ में नए शेयर और ओएफएस का मिश्रण होगा.

  • 2,500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों का निर्गम
  • 10,000 करोड़ रुपये की सेल ऑफर (ओएफएस), जो कि प्रमोटर एचडीएफसी बैंक की ओर से लाई जाएगी.

इस पेशकश में कंपनी के पात्र कर्मचारियों और एचडीएफसी बैंक के पात्र शेयरधारकों के लिए आरक्षण का भी प्रावधान है.

आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज ने स्पष्ट किया है कि नए निर्गम से जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल कंपनी अपने टियर-1 पूंजी आधार को मजबूत करने में करेगी. इससे भविष्य में आवश्यक उधारी देने की क्षमता बढ़ेगी और कारोबार के विस्तार में मदद मिलेगी.

आरबीआई के आदेश के तहत हो रही लिस्टिंग

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने का फैसला भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अक्टूबर 2022 के आदेश के तहत लिया गया है. इस आदेश के अनुसार, ऊपरी स्तर की एनबीएफसी को तीन साल के भीतर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होना अनिवार्य है.

एचडीएफसी बैंक की हिस्सेदारी और बोर्ड की मंजूरी

फिलहाल, एचडीएफसी बैंक की एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज में 94.36% हिस्सेदारी है. पिछले साल बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस आईपीओ को हरी झंडी दी थी, जिसमें 10,000 करोड़ रुपये के ओएफएस और 2,500 करोड़ रुपये के नए शेयर शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: एसआईपी का 12x12x25 फॉर्मूला नहीं जानता भारत, जान जाएगा तो घर लाएगा दो करोड़ की पेटी

निवेशकों के लिए बड़ा अवसर

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का यह आईपीओ देश के निवेशकों के लिए एक बड़ा अवसर हो सकता है. खासतौर पर ऐसे समय में जब वित्तीय सेवाएं और एनबीएफसी सेक्टर विकास के नए चरण में प्रवेश कर रहे हैं. निवेशकों को इस आईपीओ से बेहतर लिस्टिंग गेन और दीर्घकालिक रिटर्न की उम्मीद हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: 150 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटा सोना मगर अब भी 1 लाख के पार, रिकॉर्ड स्तर से गिरी चांदी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version