Business Idea: घर से शुरू करें ये बिजनेस, उसेन बोल्ट से भी तेज स्पीड में खाते में गिरेंगे पैसे

Business Idea: घर से कम लागत में शुरू होने वाला कैंडल बनाने का बिजनेस आज एक बेहतरीन कमाई का जरिया बन चुका है. डेकोरेटिव और सेंटेड कैंडल्स की बढ़ती मांग के कारण यह व्यवसाय तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. घर के किसी कोने से शुरू कर इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, मेलों या स्थानीय दुकानों के माध्यम से आसानी से बढ़ाया जा सकता है. यह बिजनेस कम रिस्क और ज्यादा मुनाफे वाला है.

By KumarVishwat Sen | July 10, 2025 10:33 PM
an image

Business Idea: महंगाई के इस जमाने में लोग अपने जीवन को सुखमय बनाने के लिए बेहतरीन नौकरी की तलाश करते हैं. नौकरी कर रहे हैं, तो अच्छी इन्क्रीमेंट की चाहत रखते हैं. लेकिन, कोई ये नहीं सोचता कि घर में ही छोटा-सा बिजनेस शुरू कर दिया जाए, तो उसे अच्छी आमदनी हो सकती है. दुनिया में कई ऐसे बिजनेस हैं, जिसकी शुरुआत घर के किसी कोने से होती है और फिर बाजार में छा जाता है. ऐसे ही घर वाले छोटे बिजनेस में डेकोरेटिव कैंडल्स का निर्माण शामिल है. आजकल बाजार में इसकी मांग काफी अधिक है, क्योंकि लोग इसका इस्तेमाल त्योहारों में करने के साथ ही घर को सजाने, लोगों को तोहफा देने और इंटीरियर डिजाइन में करते हैं. आइए, जानते हैं कि घर के एक कोने से इस बिजनेस की शुरुआत कैसे कर सकते हैं?

क्यों खास है कैंडल का बिजनेस

पहले कैंडल्स सिर्फ त्योहारों तक सीमित थीं, लेकिन आज डेकोरेटिव और सेंटेड कैंडल्स की मांग गिफ्टिंग, होम डेकोरेशन और रिलैक्सेशन के लिए भी तेजी से बढ़ी है. खासकर, अरोमा कैंडल्स और डिजाइनर वैक्स आइटम्स ने इस मार्केट को नया विस्तार दिया है.

कैसे करें शुरुआत?

इस बिजनेस को आप घर के किसी कोने, बरामदे या छत से भी शुरू कर सकते हैं. शुरुआत में महंगे सेटअप की जरूरत नहीं होती. आपको केवल बेसिक सामान चाहिए. इनमें वैक्स (मोम), मोल्ड्स (सांचे), डाई (रंग), थ्रेड्स (बत्ती), अरोमा ऑयल्स (सुगंध के लिए), पिघलाने के लिए बर्तन, थर्मामीटर और पैकिंग मैटिरियल्स शामिल हैं. ये सभी चीजें लोकल मार्केट या अमेजन और इंडिया मार्ट जैसी ऑनलाइन साइट्स से मिल जाती हैं.

कैसे और कहां बेचें?

शुरुआत में आप सिंपल मोमबत्तियां बनाकर स्थानीय दुकानों, व्हाट्सएप ग्रुप्स या कॉलोनी के लोगों को बेच सकते हैं. जैसे-जैसे आत्मविश्वास बढ़े, आप डिजाइनर और सेंटेड कैंडल्स बनाकर इंस्टाग्राम और अमेजन आदि प्लेटफॉर्म के जरिए बिक्री शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा, त्योहारों या मेलों में स्टॉल लगाना भी एक अच्छा तरीका है. इससे आपके उत्पाद का प्रचार होने के साथ ही बिक्री भी बढ़ सकती है.

इसे भी पढ़ें: Vedanta Demerger: वेदांता के कारोबार का होगा विभाजन, अनिल अग्रवाल ने पेश की ‘3डी’ रणनीति

कितना आएगा खर्च, कितना मिलेगा मुनाफा?

  • खर्च: मोमबत्ती बनाने के बिजनेस में मासिक खर्च की बात करें, तो मोम और अन्य सामग्री पर 6,000 रुपये, डाई, मोल्ड्स और बत्तियों पर 2,000 रुपये, पैकिंग सामग्री पर 1,500 रुपये और बिजली समेत अन्य खर्चों पर 1,000 रुपये तक का व्यय आता है. इस तरह कुल मासिक खर्च लगभग 10,500 रुपये बैठता है.
  • मुनाफा: यदि आप रोजाना 50-70 मोमबत्तियां बनाते हैं और उन्हें 20 रुपये से 60 रुपये की रेट पर बेचते हैं, तो हर महीने 45,000 रुपये से 50,000 रुपये तक की कमाई हो सकती है. अगर आप गिफ्टिंग सेट्स बनाते हैं, तो प्रॉफिट और बढ़ सकता है.

इसे भी पढ़ें: UPI को मिला दुनिया में फास्टेस्ट पेमेंट सिस्टम का ताज, आईएमएफ ने दी शाबाशी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version