ICICI Bank Q4 Result: आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ 15.7% बढ़ा, आमदनी में 11% की बढ़त

ICICI Bank Q4 Results: आईसीआईसीआई बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 15.7% की वृद्धि के साथ 13,502 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया. शुद्ध ब्याज आय 11% और गैर-ब्याज आय 18.4% बढ़ी. सकल NPA घटकर 1.67% पर आया. यह प्रदर्शन बैंक की मज़बूत वित्तीय स्थिति और कुशल जोखिम प्रबंधन को दर्शाता है.

By KumarVishwat Sen | April 19, 2025 5:04 PM
an image

ICICI Bank Q4 Result: आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए 15.7% की सालाना वृद्धि के साथ 13,502 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ (Net Profit) दर्ज किया है. प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने अपनी मजबूत बैलेंस शीट और बेहतर क्रेडिट ग्रोथ के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है.

एकल आधार पर 18% की वृद्धि

बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 18% बढ़कर 12,630 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 10,708 करोड़ रुपये था. इस प्रदर्शन से निवेशकों को मजबूत विश्वास मिला है और बैंक की वित्तीय स्थिति और भी सुदृढ़ हुई है.

शुद्ध ब्याज आय में 11% की बढ़त

ICICI Bank बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 11% बढ़कर 21,193 करोड़ रुपये हो गई, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 19,093 करोड़ रुपये थी. बैंक के अनुसार, यह वृद्धि बेहतर लोन ग्रोथ और लिक्विडिटी मैनेजमेंट की वजह से संभव हो सकी है.

गैर-ब्याज आय में 18.4% का इज़ाफा

बैंक की नॉन-इंटरेस्ट इनकम18.4% बढ़कर 7,021 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. इसमें शुल्क, कमीशन और अन्य सेवाओं से होने वाली आय शामिल है. यह आंकड़ा दर्शाता है कि बैंक अपनी आय के विविध स्रोतों पर भी मजबूती से कार्य कर रहा है.

प्रावधान और NPA में बदलाव

मार्च तिमाही में बैंक का कुल प्रावधान 891 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 718 करोड़ रुपये था. वहीं, ग्रोस NPA रेशियो दिसंबर 2024 के 1.96% से घटकर मार्च 2025 में 1.67% हो गया, जो कि बैंक की सुधारात्मक नीतियों और रिकवरी स्ट्रैटेजी का परिणाम है.

इसे भी पढ़ें: कौन है वो लेडी डॉन, जो पिस्टल की है शौकीन! खौफ से घर छोड़ रहे लोग

चौथी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन

ICICI Bank ने FY25 की चौथी तिमाही में अपनी मुनाफे, आय और एसेट क्वालिटी सभी में मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया है. बैंक का यह प्रदर्शन भारतीय बैंकिंग सेक्टर में सकारात्मक संकेत देता है और आने वाले समय में निवेशकों की उम्मीदों को और मजबूत कर सकता है.

इसे भी पढ़ें: कितनी संपत्ति की मालकिन हैं केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी, कहां-कहां से होती है कमाई?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version