भारत अपनी शर्तों पर अमेरिका के साथ करेगा ट्रेड डील! ईएसी-पीएम और विदेश मंत्रालय का आया बड़ा बयान

Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत पर इंडोनेशिया जैसी टैरिफ नीति की बात के बीच प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने कहा है कि भारत राष्ट्रीय हितों के आधार पर अपनी शर्तों पर ट्रेड डील करेगा. विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की कि भारत-अमेरिका के बीच इस मुद्दे पर बातचीत जारी है और जब कोई फैसला होगा, तो जानकारी साझा की जाएगी. यह रुख भारत के आत्मनिर्भर व्यापार दृष्टिकोण को दर्शाता है.

By KumarVishwat Sen | July 17, 2025 5:29 PM
an image

Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से इंडोनेशिया की तरह भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने संबंधी बयान आने के बाद प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल का बड़ा बयान सामने आया है. ईसी-पीएम के चेयरमैन एस महेंद्र देव ने गुरुवार को कहा है कि भारत को राष्ट्रीय हित के मद्देनजर अपनी शर्तों पर अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर बातचीत करनी चाहिए. वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ट्रेड डील पर दोनों पक्षों की बातचीत चल रही है. जब कोई बात अंतिम रूप ले लेगी, तो हम उस जानकारी को शेयर करेंगे.

ट्रेड डील पर बातचीत जारी : विदेश मंत्रालय

समाचार एजेंसी एएनआई से भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर बातचीत करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “यह एक ऐसा मामला है, जिस पर दोनों पक्षों के बीच चर्चा चल रही है. जब कोई बात अंतिम रूप ले लेगी, तो हम जानकारी साझा करेंगे.”

अपनी शर्तों पर बात करे भारत: ईएसी-पीएम

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) के चेयरमैन एस महेंद्र देव ने कहा है कि भारत को राष्ट्रीय हित के मद्देनजर अपनी शर्तों पर अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर बातचीत करनी चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई की फ्री टेड एग्रीमेंट्स (एफटीए) पर हस्ताक्षर होने के बाद भारत को टैरिफ के मामले में दूसरे देशों की तुलना में बढ़त मिलेगी और इससे निर्यात को बढ़ावा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: आधार कार्ड के मिसयूज पर यूआईडीएआई का बड़ा प्रहार, 1.17 करोड़ नंबर रद्द

इंडोनेशिया की तरह भारत पर लगेगा टैरिफ: ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत के साथ प्रस्तावित ट्रेड डील उसी तर्ज पर होगा, जैसा अमेरिका ने मंगलवार को इंडोनेशिया के साथ किया है. अमेरिका-इंडोनेशिया ट्रेड डील के तहत दक्षिण पूर्व एशियाई देश अमेरिकी उत्पादों को अपने बाजार में पूरी पहुंच प्रदान करेगा, जबकि इंडोनेशियाई वस्तुओं पर अमेरिका में 19% टैरिफ लगेगा. इसके अलावा, इंडोनेशिया ने 15 अरब डॉलर की अमेरिकी ऊर्जा, 4.5 अरब डॉलर के अमेरिकी कृषि उत्पाद और 50 बोइंग जेट खरीदने की प्रतिबद्धता जताई है.

इसे भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन में आएगी नौकरियों की बाढ़, 2.16 लाख लोगों मिल सकती है जॉब

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version