हिंदुस्तान में वक्फ बोर्ड के पास 9.40 लाख एकड़ जमीन तो पाकिस्तान के पास कितनी?
India Pakistan Waqf Board Land: हिंदुस्तान में वक्फ बोर्ड के पास 9.40 लाख एकड़ भूमि है, जबकि पाकिस्तान में औकाफ डिपार्टमेंट विभिन्न प्रांतों में वक्फ संपत्तियों का प्रबंधन करता है. पंजाब, सिंध, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में औकाफ डिपार्टमेंट के पास सीमित भूमि है, जो हिंदुस्तान की तुलना में काफी कम है.
By KumarVishwat Sen | April 3, 2025 5:35 PM
India Pakistan Waqf Board Land: हिंदुस्तान में वक्फ बोर्डों के पास लगभग 9.4 लाख एकड़ भूमि है, जो विभिन्न धार्मिक, शैक्षिक और चैरिटेबल उद्देश्यों के लिए समर्पित है। इसमें 1,40,108 एकड़ जमीन पर खेती-बाड़ी की जाती है. 33056 एकड़ जमीन पर दरगाह, मजार और मकबरे बने हैं और 2042 एकड़ पर स्कूल और मकतब बने हैं. कहा जाता है कि हिंदुस्तान में रेलवे और रक्षा विभाग के बाद वक्फ बोर्ड के पास तीसरा सबसे अधिक जमीन है. वक्फ बोर्ड की सबसे अधिक संपत्ति उत्तर प्रदेश में है, जहां उसकी करीब 2,14,707 संपत्तियां हैं. इस बीच, सवाल यह भी पैदा होता है कि सन् 1947 में भारत से अलग हुए पाकिस्तान के वक्फ बोर्ड के पास कितनी संपत्ति है? आइए, उसके बारे में भी जानते हैं.
पाकिस्तान में वक्फ बोर्ड को क्या कहते हैं?
पाकिस्तान में वक्फ बोर्ड को औकाफ डिपार्टमेंट कहते हैं. पाकिस्तान में वक्फ संपत्तियों का प्रबंधन प्रांतीय स्तर पर होता है.
पंजाब प्रांत: पाकिस्तान की सरकारी वेबसाइट auqaf.punjab.gov.pk के अनुसार, पंजाब औक़ाफ़ विभाग के अधीन कुल 74,964 एकड़ भूमि है, जिसमें 29,907 एकड़ उपजाऊ और 45,057 एकड़ अनुपजाऊ भूमि है. कमर्शियल में 6,179 दुकानें और 1,426 घर हैं.
सिंध औकाफ डिपार्टमेंट: सिंध के औकाफ डिपार्टमेंट के पास 10,823 एकड़ कृषि भूमि, 2,226 दुकानें, 19 गोदाम, 810 फ्लैट्स हैं. सन् 2024 में इन संपत्तियों से विभाग ने 103 मिलियन रुपये का राजस्व प्राप्त किया.
खैबर पख्तूनख्वा औकाफ डिपार्टमेंट: खैबर पख्तूनवा औकाफ डिपार्टमेंट के पास कुल 65,108 कनाल (लगभग 8,138 एकड़) भूमि है.
बलूचिस्तान औकाफ डिपार्टमेंट: बलूचिस्तान में औकाफ विभाग ETPB के अधीन केवल 2 एकड़ भूमि है.
अब अगर उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर तुलना करें, पाकिस्तान के चारों प्रांत पंजाब, सिंध, खैबर पख्तूनवा और बलूचिस्तान के औकाफ डिपार्टमेंट के पास उतनी जमीन नहीं है, जितनी हिंदुस्तान के वक्फ बोर्ड के पास है. पाकिस्तान के सबसे बड़े प्रांत पंजाब के औकाफ डिपार्टमेंट की जो जमीन है, उससे तीन गुना अधिक अकेले उत्तर प्रदेश के पास है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.