बताते चलें कि ब्रिटेन इस समय भारी तूफानों का सामना करना पड़ रहा हैं. हालांकि, ब्रिटेन में यह पिछले 30 सालों के दौरान का सबसे बड़ा तूफान है. इस तूफानी महौल में लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग करना भी मुश्किल है, लेकिन ऐसी स्थिति में भी भारतीय पायलट ने एयर इंडिया के विमान को आसानी से लैंडिंग कराने में सफलता हासिल की.
भारतीय पायलट की खूब हो रही तारीफ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिटेन में यूनिस तूफान के बीच एयर इंडिया के पायलट ने लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर शानदार तरीके से विमान की लैंडिंग कराई. फिल्मी स्टाइल के इस कारनामे को देखकर हर कोई विमान के पायलट की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वायरल वीडियो में भी बिग जेट टीवी के संस्थापक जेरी डायर्स यह कह रहे हैं कि मैं बस देखना चाहता हूं कि क्या ये विमान ठीक से लैंड हो पाएगा. लग तो रहा है कि सफल हो गए हैं. ये तो काफी कुशल भारतीय पायलट हैं.
Also Read: टाटा के हाथ में जाते ही चहकने लगे ‘महाराजा’, टेकओवर के बाद से ही एयर इंडिया की सेवाओं आया सुधार
हर भारतीय गौरवान्वित
ब्रिटेन के भारी तूफान में विमान की सफल लैंडिंग कराने के बाद हर भारतीय गर्व महसूस कर रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लगातार शेयर किया जा रहा है और उस पायलट की दिल खोलकर तारीफ की जा रही है. एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि ये तो काफी कुशल पायलट हैं. एयर इंडिया के पायलट ने सफलतापूर्वक बी787 ड्रीमलाइनर विमान को हीथ्रो एयरपोर्ट पर लैंड करवा दिया है. ये सफलता भी तब हासिल की गई, जब कई दूसरे पायलट विमान की लैंडिंग नहीं करवा पाए. हालांकि, कई फ्लाइटों को रद्द करना पड़ गया. जय हिंद
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.