IRCTC/Indian Railways : रेलवे ने टिकट चेकिंग के लिए किया ये बड़ा बदलाव, हाथ में लेकर रिजर्वेशन स्लिप की जांच नहीं करेंगे टीसी
क्यूआर कोड के माध्यम से टिकट बुक करने के लिए यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से यूटीएस एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा और 'रजिस्ट्रेशन' और 'लॉगिन' प्रक्रिया को पूरा करना होगा. लॉगिन के बाद यूजर्स को 'बुक टिकट' मेन्यू में क्यूआर बुकिंग का चयन करना होगा और स्टेशन परिसर में उपलब्ध क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. गंतव्य और अन्य आवश्यक क्षेत्रों के चयन से बुकिंग प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2020 7:08 AM
IRCTC/Indian Railways news : भारतीय रेलवे ने टिकट रिजर्वेशन प्रणाली में बड़ा बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद रेलवे के टिकट परीक्षक अपने हाथ में रिजर्वेशन स्लिप को लेकर टिकटों की जांच नहीं करेंगे, बल्कि अब वे टिकटों पर पहले से छपे क्यूआर कोड को स्कैन करके जांच करेंगे. रेलवे की ओर से यह कदम कोरोना वायरस महामारी के बीच आदमी से आदमी के बीच के संपर्क को कम करने के लिए उठाया गया है. रेलवे की यह नयी पहल बुधवार को ही लॉन्च किया गया है. शुरुआत में इस पहल को उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में अमलीजामा पहनाया जा रहा है.
रेलवे के मुरादाबाद मंडल में क्यूआर कोड से टिकटों की जांच शुरू : मुरादाबाद मंडल के रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश रेलवे की इस नयी पहले के बारे में एएनआई समाचार एजेंसी से बताया कि हमने अपने टिकट आरक्षण प्रणाली में संशोधन किया है. इस बदलाव के बाद हर टिकट पर एक अनोखा क्यूआर कोड जारी किया गया है, जिसे स्कैन किया जा सकता है. टिकट परीक्षक हाथ में पकड़े गए टर्मिनल या अन्य उपकरणों से क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल उत्तर पश्चिम रेलवे के 12 स्टेशनों पर मोबाइल पर अनारक्षित टिकटों की जांच करने के लिए क्यूआर कोड की शुरुआत की गयी थी.
क्यूआर कोड से कैसे करें टिकट बुक : क्यूआर कोड के माध्यम से टिकट बुक करने के लिए यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से यूटीएस एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा और ‘रजिस्ट्रेशन’ और ‘लॉगिन’ प्रक्रिया को पूरा करना होगा. लॉगिन के बाद यूजर्स को ‘बुक टिकट’ मेन्यू में क्यूआर बुकिंग का चयन करना होगा और स्टेशन परिसर में उपलब्ध क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. गंतव्य और अन्य आवश्यक क्षेत्रों के चयन से बुकिंग प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.