Indian Railways News: अमर प्रकाश द्विवेदी पूर्व रेलवे (Eastern Railway) के नये जेनरल मैनेजर बने हैं. उन्होंने अपना पदभार संभाल लिया है. इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स (आईआरएसई) सेवा के 1987 बैच के श्री द्विवेदी ने रविवार (1 मई 2023) को अपना पदभार ग्रहण किया. इसके पहले वह ईस्ट कोस्ट रेलवे के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (कंस्ट्रक्शन) थे.
दक्षिण पूर्व रेलवे और कोलकाता मेट्रो रेलवे में भी दे चुके हैं सेवा
वर्ष 1987 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफटेक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री लेने के बाद अमर प्रकाश द्विवेदी ने भारतीय रेलवे में कई पदों पर अपनी सेवा दी. उन्होंने पूर्वी रेलवे में चीफ इंजीनियर (कंस्ट्रक्शन) के अलावा दक्षिण पूर्व रेलवे और कोलकाता मेट्रो रेलवे में भी अपनी सेवाएं दीं.
अमर प्रकाश द्विवेदी रेलवे बोर्ड के पीएसयू में रहे हैं ईडी
अमर प्रकाश द्विवेदी ने रेलवे बोर्ड के पब्लिक सेक्टर यूनिट्स (पीएसयू) में भी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में काम किया. श्री द्विवेदी ने फ्रांस में हाई स्पीड ट्रांसपोर्ट की ट्रेनिंग ली है. पूर्व तटीय रेलवे में अपनी सेवा के दौरान उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल कीं.
ईस्ट कोस्ट रेलवे में सीएओ (कंस्ट्रक्शन) से अमर प्रकाश
श्री द्विवेदी जब ईस्ट कोस्ट रेलवे में चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (कंस्ट्रक्शन) थे, उस दौरान ईसीआर ने नयी रेलवे लाइन बिछाने और रेलवे लाइन के दोहरीकरण का रिकॉर्ड स्थापित कर दिया.
IRCTC का आईपीओ इनके कार्यकाल में ही आया
रेलवे बोर्ड में पीएसयू के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में उन्होंने कई नये काम किये. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) का आईपीओ इनके कार्यकाल में ही आया. इरकॉन (IRCON), राइट्स (RITES) और आरवीएनएल (RVNL) की स्थापना इन्होंने ही की, जिसकी मदद से रेलवे के पब्लिक सेक्टर यूनिट्स विकास के पथ पर अग्रसर हुए.
उत्कृष्ट सेवा के लिए मिल चुका है पुरस्कार
उत्कृष्ट सेवा के लिए श्री द्विवेदी को रेल मंत्री के स्तर पर सम्मानित किया गया. बता दें कि अमर प्रकाश द्विवेदी की खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी गहरी रुचि है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड