Indian Rupee in Cyprus: मोदी जी जहां पहुंचे, वहां हमारी जेब क्या कहती है, जानिए यूरो के मुकाबले भारतीय मुद्रा की औकात

Indian Rupee in Cyprus: प्रधानमंत्री मोदी के साइप्रस दौरे के बीच लोग जानना चाहते हैं कि वहां भारतीय रुपये की क्या कीमत है. साइप्रस की करेंसी यूरो है.

By Abhishek Pandey | June 16, 2025 1:44 PM
an image

Indian Rupee in Cyprus: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विदेश दौरा हमेशा चर्चा में रहता है. हाल ही में वह यूरोप के एक छोटे लेकिन खूबसूरत देश साइप्रस गए. अब जब भी कोई विदेशी दौरा होता है, तो आम लोगों के मन में एक सवाल जरूर आता है”वहां एक भारतीय रुपये की क्या कीमत है?” तो चलिए, समझते हैं कि साइप्रस में भारतीय रुपये की क्या वैल्यू है.

साइप्रस की करेंसी क्या है

साइप्रस यूरोपियन यूनियन का हिस्सा है और यहां की आधिकारिक मुद्रा है यूरो (EURO). यह वही करेंसी है जो जर्मनी, फ्रांस, इटली जैसे कई यूरोपीय देशों में भी चलती है.

  • 1 यूरो = कितने भारतीय रुपये
  • 16 जून 2025 के आंकड़ों के मुताबिक 1 यूरो = 99.51 रुपये 
  • इस हिसाब से अगर आप 1 भारतीय रुपया लेकर साइप्रस जाते हैं, तो वह होगा केवल 0.010 यूरो के आसपास. यानी 1 रुपया साइप्रस में 1 सेंट से भी कम की वैल्यू रखता है.

100 रुपये = साइप्रस में कितना

अगर आपके पास भारत में 100 रुपये हैं, तो साइप्रस में उसकी कीमत होगी लगभग 1. यूरो. वहां एक छोटी सी कॉफी या बिस्कुट का पैकेट भी इससे महंगा मिल सकता है.

महंगाई और खर्च का फर्क

साइप्रस एक विकसित देश है, इसलिए वहां का जीवन स्तर और खर्च भारत से काफी ऊंचा है. होटल, टैक्सी, रेस्टोरेंट सबकुछ महंगा है. इसीलिए जब पीएम मोदी या कोई भारतीय डेलीगेशन वहां जाता है, तो खर्च यूरो में ही होता है, और भारतीय रुपये की तुलना में उसका मूल्य कई गुना अधिक होता है.

भारतीय पर्यटकों के लिए खर्च का गणित

साइप्रस घूमने का प्लान है? तो जानिए वहां औसतन होटल, खाना, टैक्सी, लोकल ट्रांसपोर्ट और एंट्री टिकट्स का खर्च कितना होता है.

  • होटल का किराया: 60–100 यूरो प्रति रात
  • लोकल खाना: 8–12 यूरो प्रति व्यक्ति
  • टैक्सी किराया (5 किमी): 10–15 यूरो

Also Read: आज से बाइक टैक्सी सेवा बंद, कोर्ट के फैसले के बाद रैपिडो का बड़ा ऐलान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version