इंडिया टू लंदन और मुंबई टू मैनचेस्टर के लिए सीधी उड़ान शुरू करेगी IndiGo, जानें एक्चुअल टाइम

IndiGo: भारत की निजी विमानन कंपनी इंडिगो जुलाई से 10 नई अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं शुरू करने जा रही हैं. इनमें प्रमुख शहरों में लंदन, एथेंस, मैनचेस्टर आदि शामिल हैं. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2025-26 में विमानन कंपनी लंदन और एथेंस सहित कुल 10 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी.

By KumarVishwat Sen | May 30, 2025 9:32 PM
an image

IndiGo International Flight: भारत से बाहर दूसरे देशों की यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. निजी विमानन कंपनी इंडिगो ब्रिटेन की राजधानी लंदन और एथेंस समेत 10 स्थानों पर सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने जा रही है. इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने शुक्रवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 में विमानन कंपनी लंदन और एथेंस सहित कुल 10 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी. बाकी के दूसरे गंतव्यों में एम्स्टर्डम (नीदरलैंड), मैनचेस्टर (ब्रिटेन), कोपेनहेगन (डेनमार्क), सिएम रीप (कम्बोडिया) और मध्य एशिया के चार स्थान शामिल हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय विमानन क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, जहां बढ़ती मांग को बुनियादी ढांचे के विस्तार से समर्थन मिल रहा है.

जुलाई में शुरू होगी नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

इंडिगो पट्टे पर लिए गए बोइंग 787-9 विमान के साथ मुंबई से मैनचेस्टर और एम्स्टर्डम के लिए सीधी उड़ानें जुलाई में संचालित करना शुरू करेगी. यह विमानन कंपनी की लंबी दूरी की उड़ानों की भी शुरुआत होगी.

130 उड़ान सेवा मुहैया कराती है इंडिगो

कंपनी की आमदनी 10 अरब अमेरिकी डॉलर है. यह 90 से अधिक घरेलू और 40 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान सेवाएं मुहैया कराती है. वहीं 430 से अधिक विमानों के बेड़े के साथ रोजाना 2,300 से अधिक उड़ानें संचालित करती है.

अंतरराष्ट्रीय विस्तार के लिए कनेक्टिंग उड़ान जरूरी

एल्बर्स ने कहा कि विमानन कंपनी के अंतरराष्ट्रीय परिचालन के विस्तार के साथ ही भारत को ‘कनेक्टिंग’ उड़ानों के लिए एक बेहतरीन स्थल बनाने का भी एक बड़ा अवसर है. उन्होंने देश के अंतरराष्ट्रीय केंद्र बनने की क्षमता पर भी प्रकाश डाला.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता 1 जून से किन 5 नियमों में होगा बड़ा बदलाव, जान जाएगा तो कहेगा आंय?

अंतरराष्ट्रीय ट्रैफिक में भारत की 45% हिस्सेदारी

एल्बर्स ने कहा कि इस समय भारत के अंतरराष्ट्रीय ट्रैफिक में भारतीय विमानन कंपनियों की हिस्सेदारी 45% है, जबकि शेष 55% सेवाएं विदेशी विमानन कंपनियों द्वारा प्रदान की जाती हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विमानन कंपनी में महिला पायलटों की संख्या सबसे अधिक है, जो कुल पायलट संख्या का लगभग 15% है. इंडिगो जून में अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (आईएटीए) की 81वीं वार्षिक आम बैठक की राष्ट्रीय राजधानी में मेजबानी करेगी. यह वार्षिक आम बैठक 42 वर्ष के बाद भारत में हो रही है.

इसे भी पढ़ें: झारखंड में कैसे मिलता कड़कनाथ मुर्गा? कीमत जानकर पेट करने लगेगा कुकड़ूकू

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version